VIDEO: ऋषभ पंत ने टाली STUPID कहने वाले गावस्कर की बात, शतक के बाद का वीडियो वायरल, क्या है इसका राज?

VIDEO: ऋषभ पंत ने टाली STUPID कहने वाले गावस्कर की बात, शतक के बाद का वीडियो वायरल, क्या है इसका राज?


India vs England Test Day 4: टीम इंडिया के स्टार ऋषभ पंत साल-दर-साल बेमिसाल होते जा रहे हैं. यह हम नहीं बल्कि इसकी गवाही उनके बल्ले से निकले रिकॉर्ड्स दे रहे हैं. भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने शतक ठोका और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. लेकिन शतक के बाद उन्होंने दिग्गज सुनील गावस्कर की बात टाल दी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत को तीन बार ‘STUPID’ कहा था. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

पहली पारी में मुरीद हुए थे गावस्कर

सुनील गावस्कर का ‘STUPID’ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय रहा था. जैसे ही पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक ठोका गावस्कर ने अपने बोल बदल दिए. उन्होंने उसी अंदाज में पंत की तारीफ की थी. कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर ने कहा, ‘SUPERB, SUPERB, SUPERB’. इसके बाद दूसरी पारी में पंत उन्होंने पंत से फरमाइश रखी, लेकिन पंत ने बात को टाल दिया. 

इशारों-इशारों में हुई बातचीत

ऋषभ पंत और सुनील गावस्कर के बीच शतक के बात इशारों-इशारों में बात हुई. पिछले मैच में पंत ने शतक के बाद हैंडस्प्रिंग सेलीब्रेशन किया था. गावस्कर ने इस बार भी उन्हें यही करने को कहा, लेकिन पंत ने इस बार अलग अंदाज में सेलीब्रेट किया. ऋषभ पंत ने गावस्कर से इशारों में हैंडस्प्रिंग आगे कभी करने को कह दिया. गावस्कर ने पंत की रिकॉर्डतोड़ पारी को खूब सेलीब्रेट किया. पंत और राहुल के शतक के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 300 से ज्यादा की बढ़त बना ली है. 

 (@Public_Voice0) June 23, 2025

ये भी पढे़ें.. असंभव: गिलक्रिस्ट-धोनी-संगाकारा सब फेल… ऋषभ पंत ने रचा वो इतिहास जो दुनिया में सिर्फ 1 बार हुआ, भारतीय क्रिकेट में भूचाल

पंत ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

ऋषभ पंत ने पहली पारी में 134 रन ठोक इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाई थीं, दूसरी पारी में और भी खूंखार अंदाज में उतरे. उन्होंने 118 रन की पारी खेली और दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने. इसी के साथ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कोई विकेटकीपर नहीं आया जिसने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका हो. 





Source link