Last Updated:
Stone Pelting on Trains: बीते 10 दिनों से मध्य प्रदेश में ट्रेनों पर पत्थर मारने की घटनाएं आम हो चुकी हैं. कई वीआईपी ट्रेनों को निशाना बनाया जा चुका है. इसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं.
भोपाल-दिल्ली शताब्दी पर पथराव.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में वीआईपी ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं बढ़ीं
- ग्वालियर में शताब्दी एक्सप्रेस पर 10 दिन में तीसरी बार पथराव
- भोपाल में राजधानी एक्सप्रेस पर भी पथराव हुआ
Gwalior News: मध्य प्रदेश में वीआईपी ट्रेनों पर पथराव का मानों चलन सा शुरू हो गया. ताजा घटना ग्वालियर की है. यहां फिर से भोपाल दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को बदमाशों ने निशाना बनाया और पत्थरबाजी की. यह घटना बिरला नगर से रायपुर के बीच हुई है. इस दौरान AC कोच C-5 की खिड़की का कांच टूटा है. सीट पर बैठी महिला यात्री बाल-बाल बच गई. वहीं, RPF पत्थरबाजों की तलाश में जुटी है.
कल भोपाल में भी हुई थी पत्थरबाजी
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आने के पहले दिल्ली से आ रही राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था. हमला रात के वक्त किया गया. ट्रेन में यात्री सो रहे थे. तभी अचानक कोच की खिड़की पर पत्थर टकराए. पत्थर लगने से कोच की खिड़की के शीशे टूट गए. पूरी सीट पर कांच बिखर गया. हमले के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई. राजधानी एक्सप्रेस के कोच B4 की सीट पर पत्थर लगा.
भोपाल से निजामुद्दीन (दिल्ली) जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (122001) पर पथराव पिछले हफ्ते पथराव हुआ था. जब ट्रेन दतिया से सोनागिर के बीच गुजर रही थी, तभी बदमाशों ने हमला किया. इससे कोच C-3 की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया. हमले के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी और डर का माहौल बना था. वहीं, एक और ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस को भी निशाना बनाया गया था. पातालकोट के इंजन पर पत्थर फेंके गए थे.