अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट में आंदोलन: कल कांग्रेस का सत्याग्रह, मुरैना से बड़ी संख्या में पहुंचेंगे कांग्रेसी – Morena News

अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट में आंदोलन:  कल कांग्रेस का सत्याग्रह, मुरैना से बड़ी संख्या में पहुंचेंगे कांग्रेसी – Morena News


कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता एक दिन का उपवास कर सत्याग्रह करेंगे।

ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने 25 जून को आंदोलन करने का ऐलान किया है। इस दिन कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता एक दिन का उपवास कर सत्याग्रह करेंगे।

.

मुरैना जिले से कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर, पंकज उपाध्याय, देवेंद्र सखवार, शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर, उपाध्यक्ष जसवीर गुर्जर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता ग्वालियर पहुंचेंगे।

पहले भी हुआ था विरोध हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर प्रतिमा लगाने की पहले भी कोशिश हुई थी। बहुजन समाजवादी पार्टी समेत कई संगठन इस प्रयास में थे। लेकिन कुछ वकीलों ने इसका विरोध किया। बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कुछ लोग भी बीच में आ गए। सरकार पर दबाव बढ़ा और प्रतिमा नहीं लग पाई।

विधायक बोले- मानसिकता बदलने की जरूरत कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा-

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मानसिकता वाले कुछ वकील और लोग बाबा साहब की प्रतिमा नहीं लगाने दे रहे हैं। हम 25 जून को एक दिन का सत्याग्रह करेंगे। मुरैना से सैकड़ों लोग इसमें शामिल होंगे।

QuoteImage



Source link