Last Updated:
कटनी जिले में एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां एक विक्षिप्त शख्स ने खेत में काम कर रही गुड्डी बाई दहिया पर हमला कर उनकी नाक और दोनों कान काट दिए. गंभीर रूप से घायल महिला को पति रामदास दहिया ने जिला अस्पताल में…और पढ़ें
कटनी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
हाइलाइट्स
- खेत में काम कर रही महिला पर हमला
- किसी विक्षिप्त ने दोनों कान और नाक काटी
- महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
कटनी. जिले के करहैंया गाँव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है; जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. बताया जा रहा है कि गुड्डी बाई दहिया नाम की महिला अपने खेत पर रोजमर्रा की तरह काम कर रही थीं, तभी उन पर एक शख्स ने हमला बोला जिसमें उसने महिला के दोनों कान, नाक काट ली. महिला के होंठ और एक आंख सहित शरीर पर कई जगह गहरी चोटें आई हैं. जिला अस्पताल में महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉ रवि सिंह ने बताया कि महिला के लिए अगले 24 घंटे गंभीर हैं. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. इस घटना के बाद से गांव में दहशत फैली हुई है परिजनों का कहना है कि यह हमला किसी बाहरी व्यक्ति ने किया है जो अभी भी पकड़ाया नहीं हैं.
24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया, नाजुक है हालत
गुड्डी बाई के पति रामदास दहिया ने कहा कि हमें किसी पर शक नहीं है. गांव में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई और गुड्डी बाई पर हमला करने वाला कोई बाहरी शख्स ही था. गांव वाले घायल महिला को लेकर अस्पताल आ गए और वह हमलावर कहीं भाग निकला. अब उसकी खोजबीन करेंगे. जिला अस्पताल के ऑन-ड्यूटी डॉक्टर रवि सिंह ने गुड्डी बाई की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि करहैया गांव की महिला गुड्डी बाई दहिया गंभीर हालत में कटनी जिला अस्पताल पहुंची थीं. उनके दोनों कान अलग हो गए थे और नाक में भी गंभीर चोटें थीं. उनका उपचार किया जा रहा है और हालत गंभीर होने के कारण उन्हें 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
उसका लक्ष्य महिला को चोट पहुंचाने का था
पुलिस इस अमानवीय घटना की जांच कर रही है और फरार विक्षिप्त शख्स की तलाश में जुटी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि नाक और कान काटने को लेकर शक और बढ़ रहा है. ऐसी आशंका है कि किसी जान-पहचान वाले और उसी गांव के शख्स ने यह वारदात की है. उसका लक्ष्य महिला को चोट पहुंचाने का था, इसका मतलब है कि यह मामला आपसी रंजिश या बदला लेने का भी हो सकता है. हमलावर ने चेहरे पर चोट पहुंचाई है और नाक और काट काटे हैं. इससे आश्ंका है कि वह महिला को कुरूप बनाना चाहता था. हमलावर को लेकर पुलिस अपने स्तर पर जांच कर ही है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें