ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर, युवक का हाथ कटा: दो अन्य को भी चोटें आईं, कटनी के स्लीमनाबाद में हुआ हादसा – Katni News

ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर, युवक का हाथ कटा:  दो अन्य को भी चोटें आईं, कटनी के स्लीमनाबाद में हुआ हादसा – Katni News



कटनी जिले के स्लीमनाबाद में एसबीआई बैंक के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में

.

बाइक सवार एक युवक का हाथ शरीर से अलग हो गया। वहीं दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं। घटना मंगलवार शाम 7 बजे की है।

घटना में प्रकाश कोल (21) का दाहिना हाथ पूरी तरह कट गया। प्रकाश डुगरिया गांव का रहने वाला है। उसके साथ झुनकी गांव के उमेश कोल (22) और सोहन कोल (25) भी घायल हुए। तीनों बाइक से झुमकी गांव जा रहे थे।

घायल इलाज के लिए जबलपुर रेफर

राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्लीमनाबाद थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया। वहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दया ने बताया कि ऑटो को थाने में रखा गया है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link