Last Updated:
Effect of Plane Crash on People: किसी भी हादसे के बाद लोगों में डर होना स्वभाविक है और खासकर हादसा जब इतना भयावह हो. ऐसा ही कुछ हुआ है अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद.
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग
हाइलाइट्स
- अहमदाबाद विमान हादसे के बाद हवाई यात्रा का डर बढ़ा.
- हवाई टिकट में 27% की कमी, रेल टिकट की बिक्री बढ़ी.
- ट्रेन के फर्स्ट-सेकंड एसी कोच में लंबी वेटिंग लिस्ट.
रमाकांत दुबे/भोपाल: अहमदाबाद विमान हादसे सहित लगातार हवाई जहाज में आ रही खराबी के चलते फ्लाइट से सफर करने से लोग डरने लगे है. अब लोग हवाई सफर की जगह ट्रेनों में सफर करना अधिक पसंद कर रहे हैं. इसके चलते जहां 27 फीसदी के करीब हवाई टिकट में कमी देखी जा रही है. तो वहीं रेल टिकट की बिक्री बढ़ गई है. वहीं समर सीजन खत्म होने के बाद ट्रेन के फस्र्ट-सेकंड एसी की लंबी वेटिंग लिस्ट है. 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने के बाद लगातार कई फ्लाइट्स में खामियां सामने आ रही हैं. तकनीकी कारणों से कई फ्लाइट्स को रद्द भी किया जा रहा है. तो कई की इमरजेंसी लैंडिंग भी चुकी है. लगातार इस तरह की घटनाओं ने हवाई यात्रा को लेकर लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है.
हादसे के बाद कैंसिलेशन का असर ट्रैवल एजेंसी संचालकों में भी दिखा,
फ्लाइट क्रैश के बाद ट्रैवल एजेंट्स के दफ्तरों में हलचल बढ़ गई है. कंप्यूटर स्क्रीन पर बुकिंग्स की फेरबदल, ग्राहक अपने प्लान बदल रहे हैं.
राजधानी भोपाल के टूर आपरेटर्स के फ्लाइट के लिए एडवांस की बुकिंग को कैंसिल करा रहे है. राजधानी में करीब 20 से 27 फीसदी बुकिंग कैंसिल करा दी है. अब लोग दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के लिए फ्लाइट की जगह ट्रेन से जाना पसंद कर रहे है.