कैच छोड़ने के बाद बाउंड्री पर अंग्रजों संग डांस कर रहे थे यशस्वी जायसवाल

कैच छोड़ने के बाद बाउंड्री पर अंग्रजों संग डांस कर रहे थे यशस्वी जायसवाल


Last Updated:

Yashasvi Jaiswal dancing in front of English crowd : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट को 5 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई. 371 रन के विशाल लक्ष्य को मेजबान ने हासिल किया जिसमें यशस्वी जायसवाल द्वारा बेन ड…और पढ़ें

लीड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल डांस करते नजर आए.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जैसी हार का सामना करना पड़ा इसके बारे में एक दिन पहले किसी ने सोचा नहीं था. 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच को जीतने के लिए मेजबान टीम को 371 रन के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करना था. लीड्स के मैदान पर सिर्फ एक बार ही इतने पड़े स्कोर को बनाकर किसी टीम ने जीत हासिल की थी. इंग्लैंड ने आखिरी दिन 21 रन से आगे खेलना शुरू किया और 5 विकेट पर 373 रन बनाकर जीत हासिल की. मैच में चार कैच टपकाने वाले भारतीय ओपनर यशस्वी आखिरी दिन बाउंड्री पर इंग्लैंड के फैंस के सामने डांस करते नजर आए.

भारत इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में जीत के करीब पहुंचकर इसे हासिल करने से चूक गया. टॉस हारने के बाद पहली पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की सेंचुरी के दम पर 471 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड को जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट की बदौलत 465 रन पर आउट कर 6 रन की बढ़त बनाई. दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत की सेंचुरी के दम पर 364 रन बनाकर मेजबान को 371 रन का लक्ष्य दिया.

कैच टपकाने के बाद डांस

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम मैच में आखिर में जाकर पिछड़ गई वर्ना पूरी तरह से मैच में बनी हुई थी. 97 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल ने मैच में 149 रन बनाने वाले बेन डकेट का कैच टपकाया. इस टेस्ट मैच में इस भारतीय युवा ने कुल 4 कैच टपकाए. जब भारत जीत के लिए जूझ रहा था और इंग्लैंड मैच को पहुंच से दूर ले जा रहा था तब यशस्वी बाउंड्री पर डांस कर रहे थे. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें इंग्लैंड के फैंस के सामने यशस्वी दोनों हाथ फैलाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि एआई के जमाने में ये कहना मुश्किल है कि वीडियो सही है या इसे किसी ने एडिट करते ऐसा बनाया है.



Source link