मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर 23 से 25 जून तक चल रहे संविधान सत्याग्रह अभियान के तहत मंगलवार को नेपानगर के वार्ड क्रमांक 1, राजीव नगर में कांग्रेस नेताओं ने चौपाल लगाकर आमजन से चर्चा की। इस दौरान ग्वालियर हाईकोर्ट में डॉ. भीमराव अंबे
.
युवा कांग्रेस नेता राजेन्द्र मसाने ने बताया कि सत्याग्रह के तहत प्रदेशभर के ब्लॉक स्तर पर दलित बस्तियों में चौपाल, परिचर्चा जैसे रचनात्मक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नेपानगर में आयोजित चौपाल में रविन्द्र मसाने ने कहा कि ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं और सरकार भी इसे लगाने में रुचि नहीं दिखा रही। यह न्याय के मंदिर में न्याय की अनदेखी है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सिंह बेस ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि सरकार डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा जल्द से जल्द ग्वालियर हाईकोर्ट में स्थापित करे। यदि सरकार टालमटोल करती रही तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम में आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र मसाने, महिला कांग्रेस अध्यक्ष योगिता पाटील, ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।