घर से उठे बीज, अब पहाड़ों पर उगेंगे 1 लाख पेड़… बुरहानपुर की अनोखी मुहिम

घर से उठे बीज, अब पहाड़ों पर उगेंगे 1 लाख पेड़… बुरहानपुर की अनोखी मुहिम


Last Updated:

बुरहानपुर में छात्रों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर 1 लाख फलों के बीज एकत्रित किए हैं, जिन्हें जिले की 6 पहाड़ियों पर लगाया जा रहा है. इस अनोखे अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और भविष्य के लिए ऑक्सीज…और पढ़ें

बुरहानपुर: बुरहानपुर में स्कूली विद्यार्थी, महाविद्यालय के छात्र, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक संगठनों के लोग मिलकर एक अनूठा पर्यावरण अभियान चला रहे हैं. इसके तहत सभी लोग अपने घर में खाने के लिए लाए गए फलों के बीज इकट्ठा कर रहे हैं. इन बीजों का रोपण जिले की पहाड़ियों पर किया जा रहा है. उद्देश्य है कि बंजर होती धरती को फिर से हरा-भरा बनाना और पर्यावरण को संरक्षित करना.

6 पहाड़ियों का चयन

अब तक जिले में झिरी, लालबाग, बोदरली, असीरगढ़ और आसपास की कुल 6 पहाड़ियों को चिन्हित किया गया है. यहां पर इन बीजों का रोपण शुरू हो चुका है. बीते दो महीनों में करीब 1 लाख बीज एकत्रित किए जा चुके हैं. इन बीजों को पहले पौधों के रूप में विकसित किया जाएगा और बाद में बड़े पेड़ों में बदलने की योजना बनाई गई है.

लोकल 18 से बातचीत में महाविद्यालय के युवा पृथ्वी महाजन और जुनैद पिंजारी ने बताया कि दो महीने पहले यह अभियान शुरू किया गया था. इसमें स्कूली छात्र, सामाजिक संगठन, आम लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. सभी लोग अपने घरों में फल खाने के बाद उनके बीज संभालकर रख रहे हैं और हमें सौंप रहे हैं.

प्रशासनिक अफसरों और जनप्रतिनिधियों का भी इस अभियान में पूरा सहयोग मिल रहा है. सभी का सपना है कि इन बीजों से हरे-भरे पेड़ उगें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और ऑक्सीजन मिल सके. फिलहाल, पहाड़ियों पर बीज बोने का काम तेजी से जारी है. इसके साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने के लिए कार्य योजना भी तैयार की जा रही है.

homemadhya-pradesh

घर से उठे बीज, अब पहाड़ों पर उगेंगे 1 लाख पेड़… बुरहानपुर की अनोखी मुहिम



Source link