जय शाह के साथ कैसा था पूर्व कप्तान का रिश्ता, क्या सख्त और जिद्दी थे? गांगुली ने किया खुलासा

जय शाह के साथ कैसा था पूर्व कप्तान का रिश्ता, क्या सख्त और जिद्दी थे? गांगुली ने किया खुलासा


Last Updated:

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि वह पहले सोचते थे कि जय शाह सख्त और जिद्दी इंसान होंगे. लेकिन वह गलत थे. जय काफी ईमानदार थे.

जय शाह के साथ कैसा था पूर्व कप्तान का रिश्ता.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि उन्हें बोर्ड के तत्कालीन सचिव और वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह से ‘‘एक खास तरह की सख्ती और जिद्दीपन’’ की उम्मीद थी लेकिन वह उनकी ‘‘ईमानदारी’’ और चीजों को व्यवस्थित करने के तरीके से प्रभावित थे. उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू में कही.

गांगुली ने कोलकाता में अपने आवास पर पीटीआई को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘उनका (जय शाह) काम करने का अपना तरीका था लेकिन उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए चीजों को सही तरह से व्यवस्थित करना चाहते थे. देखिए, उनके पास ताकत थी, समर्थन था, इसलिए आप उनसे एक खास तरह की सख्ती और जिद्दीपन की उम्मीद करते थे लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काफी कुछ किया.’’

यह पहला अवसर था जबकि गांगुली और शाह दोनों बीसीसीआई में एक साथ किसी पद पर थे. इससे पहले गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जबकि शाह गुजरात क्रिकेट संघ में पदाधिकारी थे. गांगुली और शाह अक्टूबर 2019 से सितंबर 2022 तक दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में सहकर्मी रहे थे. यह कोविड-19 महामारी का दौर था जिसके कारण कुछ महीनों के लिए खेल गतिविधियां ठप्प पड़ गई थीं.

गांगुली की जगह 2022 में एक अन्य पूर्व टेस्ट खिलाड़ी रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि शाह नवंबर 2024 तक सचिव बने रहे. इसके बाद वह 36 वर्ष की उम्र में आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष बने. एक राजनीतिक परिवार के वारिस और एक प्रसिद्ध क्रिकेट स्टार के बीच आपसी रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा कि उनके बीच सौहार्दपूर्ण संबंध थे जो आज भी कायम हैं.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

जय शाह के साथ कैसा था पूर्व कप्तान का रिश्ता, क्या सख्त और जिद्दी थे?



Source link