ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत: पटरी पार करते समय हुआ हादसा; परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की – Mandsaur News

ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत:  पटरी पार करते समय हुआ हादसा; परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की – Mandsaur News



तुलसी कुंवर(20) काम से घर लौट रही थी।

मंदसौर में सोमवार रात एक युवती जोधपुर से इंदौर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई। काम से घर लौटते समय ये हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती का सर धड़ से अलग हो गया। फिलहाल शव को जिला चिकित्सालय में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कि

.

छाजूखेड़ा गांव निवासी तुलसी कुंवर(20) पिता रामकरण सिंह पिछले 2 साल से मैनपुरिया स्थित ऑनलाइन सेंटर में काम कर रही थी। वो रोज की तरह सोमवार को भी सुबह साढ़े 10 बजे घर से निकली थी। रात में घर लौटते समय तुलसी हादसे का शिकार हो गई।

चचेरे भाई ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की तुलसी के चचेरे भाई महेंद्र सिंह ने बताया कि वो रोजाना काम करने के लिए मैनपुरिया जाती थी। घटना के दिन भी वो रोज की तरह घर जा रही थी, पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। महेंद्र सिंह प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि तुलसी घर परिवार चलाने के लिए काम कर रही थी।

मृतिका के परिजनों ने ये भी बताया कि मोहम्मदपुर रेलवे अंडर ब्रिज में पानी और कीचड़ होने की वजह से पैदल आवागमन करना संभव नहीं है, यही वजह है कि राहगीर ब्रिज के ऊपर से आना जाना कर रहे हैं।



Source link