डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटर का निधन, ऑस्ट्रेलिया में दिलाई थी यादगार जीत

डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटर का निधन, ऑस्ट्रेलिया में दिलाई थी यादगार जीत


Last Updated:

Dilip Doshi Died: भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी का निधन हो गया है. उन्होंने सोमवार को लंदन में आखिरी सांस ली.

भारत के दिग्गज क्रिकेटर दिलीप दोषी का निधन हो गया है.

Dilip Doshi Died: भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी का निधन हो गया है. दिलीप दोषी ने सोमवार को लंदन में आखिरी सांस ली. 77 साल के दिलीप दोषी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. दोषी का टेस्ट करियर भले ही छोटा रहा लेकिन उनकी गिनती भारत के महान स्पिनरों में होती है. दिलीप दोषी ने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लिए थे. वे दुनिया के उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 30 साल से ज्यादा की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और करियर में 100 से ज्यादा विकेट हासिल कर लिए.

दिलीप दोषी अपने क्रिकेटिंग करियर पर आत्मकथा भी लिखकर जा चुके हैं, जिसका नाम है- स्पिन पंच (Spin Punch).

दिलीप दोषी ने टेस्ट में लिए 100 से ज्यादा विकेट
दिलीप दोषी, भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज थे. ये 1979 से 1983 के बीच भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे. इन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 32 साल की उम्र में की थी. इन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. दिलीप दोषी ने 33 मैचों में 114 विकेट हासिल किए. वहीं वे छह बार पांच-पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.

वनडे में भी सफल करियर
दिलीप दोषी ने अपने करियर में 15 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3.96 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और टोटल 22 विकेट चटकाए. इसके अलावा दिलीप दोषी फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेल चुके हैं. उन्होंने सौराष्ट्र, बंगाल, बर्कशायर और नॉटिंघमशायर के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है.

दिलीप दोषी का परिवार
दिलीप दोषी के परिवार में उनकी पत्नी कालिंदी, एक बेटा नयन और एक बेटी विशाखा है. दिलीप दोषी का बेटा नयन भी सौराष्ट्र और सुरे (Surrey) के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुका है. दिलीप दोषी एक दशक से ज्यादा समय से अपने परिवार के साथ लंदन में ही रह रहे थे और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटर का लंदन में निधन



Source link