डोनाल्ड ट्रंप सठिया गए हैं… अमेरिकी राष्ट्रपति की एडवाइजरी से तमतमाए भोपाली, बोले- भारत को लेक्चर न दें

डोनाल्ड ट्रंप सठिया गए हैं… अमेरिकी राष्ट्रपति की एडवाइजरी से तमतमाए भोपाली, बोले- भारत को लेक्चर न दें


Last Updated:

USA Travel Advisory for Females: अमेरिका ने भारत के लिए ट्रैवल एडवाइजरी लेवल-1 से बढ़ाकर लेवल-2 कर दी है, जिसमें भारत को महिला यात्रियों के लिए असुरक्षित बताया गया है. इस फैसले ने भारतीयों को खासा नाराज कर दिया …और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने भारत के लिए ट्रैवल एडवाइजरी लेवल-2 की.
  • भोपाल में अमेरिका की एडवाइजरी के खिलाफ विरोध.
  • अमेरिका की महिला सुरक्षा पर भी उठे सवाल.

Public Opinion: इजराइल और ईरान के बीच छिड़े तनाव के बीच अब भारत-अमेरिका के संबंधों में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. अमेरिका ने हाल ही में भारत के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को लेवल-1 से बढ़ाकर लेवल-2 कर दिया है. इस एडवाइजरी में खासतौर पर भारत को महिला यात्रियों के लिए असुरक्षित करार दिया गया है. ये फैसला ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान की सेना के प्रमुख असीम मुनिर की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई थी.

भोपाल में फूटा आक्रोश, उठी जवाबी एडवाइजरी की मांग
इस फैसले के खिलाफ भारत के अलग-अलग हिस्सों में गुस्सा दिखाई दे रहा है. राजधानी भोपाल में लोगों ने खुलकर विरोध किया और कहा कि भारत को भी अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करनी चाहिए. लोगों का कहना है कि अमेरिका में भारतीय छात्र असुरक्षित हैं, उनकी हत्याएं आए दिन होती हैं, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती.

स्थानीय नागरिक बीपी पांडे ने Local18 से बातचीत में कहा कि अब वक्त आ गया है कि मोदी सरकार अमेरिका को लेकर अपनी विदेश नीति पर पुनर्विचार करे. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो भारत को बार-बार ऐसे झटके मिलते रहेंगे.

अमेरिका की खुद की सुरक्षा पर भी उठे सवाल
भोपाल के नागरिकों ने अमेरिका द्वारा भारत को महिला सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित बताने को दोहरे मापदंड करार दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को पहले अपने घर की ओर देखना चाहिए, जहां स्कूलों में गोलीबारी, नस्लीय हिंसा और महिलाओं के प्रति अपराध आम हो चुके हैं. “हर दिन कहीं न कहीं अमेरिका में फायरिंग होती है, ऐसे में वो भारत को लेक्चर न दे,” एक स्थानीय महिला ने कहा.

ट्रंप की छवि पर भी उठी अंगुली
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को लेकर भी लोगों की राय तल्ख है. भोपाल के लोगों का मानना है कि ट्रंप अब पहले जैसे नहीं रहे. वो अब बिना सोचे समझे बयान देते हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भ्रम और अस्थिरता फैल रही है. असीम मुनिर से मुलाकात के बाद भारत के खिलाफ इस तरह की एडवाइजरी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

homemadhya-pradesh

डोनाल्ड ट्रंप सठिया गए हैं… अमेरिकी राष्ट्रपति की एडवाइजरी से तमतमाए भोपाली



Source link