दतिया में मानसून की बेहतर शुरुआत: पिछले साल की तुलना में दोगुनी बारिश; बहने लगे झरने, बोवनी की तैयारी शुरू – datia News

दतिया में मानसून की बेहतर शुरुआत:  पिछले साल की तुलना में दोगुनी बारिश; बहने लगे झरने, बोवनी की तैयारी शुरू – datia News


दतिया में इस वर्ष पहले से ज्यादा सक्रिय है। जून में ही 60.50 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी है। खेतों में पानी भर चुका है और किसान धान की बुवाई की तैयारियों में जुट गए हैं।

.

27-28 जून को तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार भी क्षेत्र में बूंदाबांदी जारी रहेगी। 27 और 28 जून को एक बार फिर तेज बारिश की संभावना है। जून में औसतन 94.5 एमएम बारिश होती है, जबकि 2024 में पूरे जून में केवल 41 एमएम बारिश हुई थी। इस बार जून खत्म होने से सात दिन पहले ही 60.50 एमएम बारिश हो चुकी है।

समय से पहले बारिश के असर से आमतौर पर अगस्त-सितंबर में बहने वाला असनई मंदिर का झरना इस बार जून में ही बहने लगा है। इससे जमीन में नमी और जलस्तर में तेज वृद्धि का पता चलता है।

बुवाई की तैयारियों में जुटे किसान

धान की फसल पर निर्भर किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है। खेतों में पर्याप्त नमी होने से किसान बुवाई की तैयारियों में जुट गए हैं। सोमवार सुबह भी हल्के बादलों की वजह से मौसम सुहावना रहा, जिससे शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है।



Source link