दिलीप दोषी ने सचिन को नेट्स पर बॉलिंग की थी, क्रिकेट जगत ने ऐसे किया याद

दिलीप दोषी ने सचिन को नेट्स पर बॉलिंग की थी, क्रिकेट जगत ने ऐसे किया याद


Last Updated:

Dilip Doshi death: दिलीप दोषी ने बिशन सिंह बेदी के संन्यास के बाद 1979 में दोषी ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 1983 तक कुल 33 मैच खेले और 114 विकेट हासिल किए.

दिलीप दोषी के निधन से भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर

हाइलाइट्स

  • दिलीप दोषी के निधन से भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर
  • तेंदुलकर ने दिलीप दोषी के साथ अपनी पहली मुलाकात की याद
  • अनिल कुंबले और पार्थिव पटेल बोले- खबर सुनकर दिल ट

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेट समुदाय ने बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनका सोमवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 77 साल के थे.

तेंदुलकर ने 1990 के इंग्लैंड दौरे में दोषी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया.

तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘मैं दिलीप भाई से पहली बार 1990 में ब्रिटेन में मिला था और उस दौरे पर उन्होंने मुझे नेट्स पर गेंदबाजी की थी. वह मुझसे बहुत प्यार करते थे और मैंने भी उनकी भावनाओं का सम्मान किया. मुझे उनकी बहुत याद आएगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’

दोषी के साथ खेल चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उन्हें ‘बेदाग, एक सज्जन व्यक्ति और बेहतरीन गेंदबाज’ के रूप में याद किया.



Source link