पाकिस्तान की हेकड़ी निकली, एशिया कप से नाम लेगा वापस, पोस्टर से मच गया बवाल

पाकिस्तान की हेकड़ी निकली, एशिया कप से नाम लेगा वापस, पोस्टर से मच गया बवाल


Last Updated:

Asia Cup 2025 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 से हटने की संभावना जताई है. सोनी स्पोर्ट्स के पोस्टर में पाक कप्तान सलमान अली आगा की तस्वीर गायब होने से अटकलें बढ़ीं.

एशिया कप 2025 के पोस्टर से पाकिस्तान के कप्तान की तस्वीर गायब

नई दिल्ली. इस साल होने वाले एशिया कप को लेकर चल रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मचाए बवाल के बीच एक नया मामला सामने आया है. खबर सामने आ रही है कि शायद पाकिस्तान की टीम भारत में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट से नाम वापस लेने वाली है. 2025 एशिया कप का एडिशन सितंबर में आयोजित किया जाएगा. सारे मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. पिछले साल बीसीसीआई के भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ना भेजने पर काफी बवाल हुआ था.

भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए जंग जैसे हालाते के बाद युद्ध रोकने के बाद भी हालात बेहतर नहीं हुए हैं. दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के रिश्ते को चलाना नामुमकिन जैसा है. इस बीच भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद अब पीसीबी एशिया कप में अपनी टीम ना भेजने की बात करता रहा है. इसी कड़ी में एशिया कप के मैच का प्रसारण करने वाले चैनल द्वारा जारी पोस्टर से हंगामा मच गया है. पोस्ट में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव, बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और श्रीलंका के टी20 कैप्टन चरिथ असलंका नजर आ रहे हैं लेकिन पाकिस्तान की टीम से कोई भी चेहरा नहीं.

एशिया कप की पोस्टर में ऐसा क्या है?

मौजूदा चैंपियन भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के पांच फुल टाइम मेंबर हैं. सभी टीमों ने वरियता के हिसाब से अपने आप ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान 2025 एशिया कप से हट सकता है. ये बात तब सामने आई जब एशिया कप 2025 के प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स ने मंगलवार को एक पोस्टर शेयर किया. इसमें पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा की तस्वीर गायब थी. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही उसके टूर्नामेंट से हटने को लेकर अटकलें और बढ़ गईं.

भारत को पिछले साल 2025 एशिया कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए थे, लेकिन इस साल का टूर्नामेंट सबसे अधिक संभावना यूएई या श्रीलंका में आयोजित होगा. श्रीलंका ने 2023 एशिया कप का सह-मेजबानी भी की थी, जहां फाइनल में भारत ने उन्हें 10 विकेट से हराकर खिताब जीता था. राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं और केवल आईसीसी या एशिया कप इवेंट्स में ही मुकाबले होते हैं. अप्रैल 2025 में पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

पाकिस्तान की हेकड़ी निकली, एशिया कप से नाम लेगा वापस ! पोस्टर से मच गया बवाल



Source link