भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने सीहोर जिले के इछावर विकासखंड स्थित पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल चैनपुरा के प्राचार्य आलोक शर्मा को निलंबित कर दिया है। उन पर शासकीय कार्य में लापरवाही और वित्तीय नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्राचार्य आलोक शर्मा ने अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती। उन्होंने स्वेच्छा से कार्य करते हुए शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया, जो नियमों के खिलाफ पाया गया।
सस्पेंशन के दौरान डीईओ कार्यालय में रहेंगे तैनात उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीहोर रहेगा। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।