शिवपुरी में कई गाड़ियां के पलटने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
शिवपुरी शहर के पोहरी रेलवे क्रॉसिंग मार्ग पर इन दिनों रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का काम चल रहा है, जिसके चलते सड़क की हालत खराब होती जा रही है। पहले से जाम की समस्या से जूझ रहे इस मार्ग पर अब बारिश के कारण कीचड़ और गहरे गड्ढों ने हालात और भी खतरनाक बना दि
.
गड्ढों में फिसलकर बाइक सवार घायल हो रहे हैं, वहीं कई वाहन पलटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसके बावजूद अब तक नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
‘रोजाना लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे’ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि ये मार्ग पोहरी विधानसभा सहित बैराड़ क्षेत्र के लोगों के लिए प्रमुख संपर्क मार्ग है, जिससे रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। बारिश के चलते कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिससे रोजाना लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
मामला तत्काल संज्ञान लेने की मांग की विधायक ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को भी अवगत कराया था और मार्ग पर उचित इंतजाम कराने की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को भी इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।
विधायक कैलाश बोले- यहां के नेता आपस में ही उलझे हुए हैं वीडियो में विधायक कुशवाह ने शिवपुरी के जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए कहा कि यहां के नेता आपस में ही उलझे हुए हैं। कोई नपा अध्यक्ष से लड़ रहा है तो कोई पार्षद से। जबकि जनता की असली समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने मार्ग को शीघ्र ही दुरुस्त कर आवागमन योग्य बनाने की मांग की है ताकि आमजन को राहत मिल सके।