बहन की दोस्त से क्रिकेटर ने की शादी, जया की लुक्स के आगे बॉलीवुड हसीनाएं फेल

बहन की दोस्त से क्रिकेटर ने की शादी, जया की लुक्स के आगे बॉलीवुड हसीनाएं फेल


Last Updated:

दीपक चाहर ने कप्तान धोनी के कहने पर अपनी बहन की फ्रेंड को आईपीएल लीग मैचों में प्रपोज किया था. दीपक की जया भारद्वाज से पहली मुलाकात उनकी बहन मालती चाहर ने कराई थी. देखते ही देखते दोनों की दोस्ती कब प्यार में ब…और पढ़ें

भारतीय तेज गेंदबाज को बहन की फ्रेंड से हो गया था प्यार.

नई दिल्ली. प्यार एक खूबसूरत एहसास है. जो दो दिलों को मिलाता है. कब और कहां किसको किससे प्यार हो जाए, कोई नहीं जानता. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी कब उनकी बहन की दोस्त से प्यार हो गया और बात शादी तक आ पहुंची, उन्हें पता भी नहीं चला. दीपक ने जया भारद्वाज को उस जगह प्रपोज किया जहां सैकड़ों की संख्या में लोग बैठे हुए थे. जया ने भी दीपक के प्रपोजल को हंसते हंसते स्वीकार किया और दोनों ने बाद में शादी कर ली. आइए जानते हैं दीपक चाहर की लव स्टोरी.

उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मे दीपक चाहर (Deepak Chahar) जब क्रिकेट में नया मुकाम हासिल कर रहे थे, तभी उन्हें जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) से प्यार हो गया.2021 आईपीएल में दीपक चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे थे. उस समय आईपीएल का आयोजन दुबई में हो रहा थ. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान दीपक ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर जया को प्रपोज कर दिया. कुछ साल पहले दीपक ने गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्‍ट विद चैंपियन’ में इसके बारे में बताया था.

दीपक ने बताया था कि वह जया को प्लेऑफ के दौरान अपनी दिल की बात बताा चाहते थे लेकिन माही भाई ने कहा कि तुम लीग मैच के दौरान ही उसे प्रपोज करो. दीपक ने बताया,’कप्‍तान (धोनी) का मानना था कि मुझे इस बारे में ज्‍यादा नहीं सोचते हुए जल्‍द ही जल्‍द जया को प्रपोज कर देना चाहिए. आईपीएल 2021 के प्लेऑफ मैचों के दौरान प्‍लान करने से अहम मुकाबलों को लेकर मेरा ध्‍यान भटक सकता है और यह मेरे और टीम के लिए सही नहीं होगा.’

दीपक ने कहा कि इसके लिए उन्हें टीम मैनेजमेंट से भी परमीशन लेनी पड़ी. दीपक ने शो पर कहा,’ माही भाई से लेकर टीम मैनेजमेंट सभी से परमीशन लेनी पड़ी. माही भाई ने कहा कि उसको बोल दो की तू अभी कर ले. मैंने पहले जया को प्रापोज करने का प्लान फाइनल के बाद बनाया था. मैं ये सोच रहा था कि हम जीतेंगे लेकिन बाद में लगा कि कभी हम फाइनल में भी नहीं पहुंचे तो बढ़िया रहेगा कि मैं लीग मैचों में उसे प्रपोज कर दूं. धोनी को जब ये बात बताई तो उन्होंने कहा कि भाई तू क्‍वालिफायर से पहले ही प्रपोज कर ले क्योंकि मैं चाहता हूं कि अगर हम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचें तो तेरा पूरा फोकस गेम पर रहे. तारीख भी सात है, बढ़‍िया दिन हैं..तू कर ले.’ इसके बाद दीपक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान जया को घुटनों पर बैठकर रिंग पहनाकर प्रपोज किया और उन्होंने भी इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया.

जया भारद्वाज का जन्म दिल्ली में हुआ था.वह बेहद खूबसूरत हैं. लुक्स के मामले में वह एक्ट्रेस को मात देती हैं. दीपक की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) ने जया की मुलाकात अपने भाई से कराई थी. मालती और जया एक अच्छे दोस्त हैं.जया मास कम्‍युनिकेशन में ग्रेजुएट हैं और स्टार टीवी नेटवर्क से अकाउंट्स एक्‍जीक्‍यूटिव के तौर पर जुड़ी रही हैं. वह बीबीसी नेटवर्क में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. दीपक की बड़ी बहन मालती मॉडलिंग करती हैं और कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.दीपक चाहर और जया ने लगभग 5 महीने तक एक दूसरे के संग डेट किया. इसके बाद उन्हें लगने लगा कि दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं. फिर दोनों ने 1 जून 2022 को आगरा में शादी कर ली.

दीपक चाहर भारत की ओर से 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. चाहर के नाम वनडे में 16 विकेट हैं जबकि 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दीपक ने 31 विकेट लिए हैं. दाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज के नाम 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट दर्ज हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

बहन की दोस्त से क्रिकेटर ने की शादी, जया की लुक्स के आगे बॉलीवुड हसीनाएं फेल



Source link