बुरहानपुर के इन रास्तों पर आएं तो सावधान! नगर निगम और यातायात पुलिस ने बनाया प्लान, चूके तो जुर्माना

बुरहानपुर के इन रास्तों पर आएं तो सावधान! नगर निगम और यातायात पुलिस ने बनाया प्लान, चूके तो जुर्माना


Last Updated:

Burhanpur News: बुरहानपुर में अगर आप शॉपिंग या किसी दूसरे काम से बाजारों में जा रहे हैं तो थोड़ा अलर्ट होकर जाएं, वरना आपको बड़ा जुर्माना चुकाना पड़ेगा.

हाइलाइट्स

  • बुरहानपुर में गलत पार्किंग पर जुर्माना लगेगा
  • कमल टॉकीज और पुराने जिला अस्पताल के पास पार्किंग व्यवस्था
  • गांधी चौक, इकबाल चौक, जयस्तम मार्ग पर विशेष कार्रवाई

Burhanpur News: बुरहानपुर के बाजार में खरीदी करने आने वाले लोग अलर्ट हो जाएं. अपने वाहनों को अगर गलत तरीके से खड़ा किया तो आपको अब दिक्कत होने वाली है. नगर निगम और यातायात पुलिस ने रोड मैप तैयार कर लिया है. उसके तहत कार्रवाई की जा रही है. यदि आप भी शहर के इन 6 मार्केट में खरीदी करने के लिए जा रहे हैं और पास टू या फोर व्हीलर है तो पार्किंग में ही गाड़ी लगाएं. नहीं तो आपके वाहन पर जुर्माना लगेगा. आप पर भी कार्रवाई होगी. इसलिए इस खबर में जानें कि बाजार जाने पर कहां-कहां पर पार्किंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यहां बनाई गई पार्किंग
यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ने बताया, बाजार में लोग अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े कर देते हैं. इस कारण पैदल चलने वाले राहगीर और अन्य वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए अब लगातार कार्रवाई की जा रही है. हमने कमल टॉकीज और पुराने जिला अस्पताल के पास पार्किंग व्यवस्था की है. यदि यहां पर खरीदी करने आने वाले लोग वाहन पार्क करते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. यदि गलत तरीके से आधा दर्जन से अधिक जो मुख्य बाजार के मार्ग हैं, वहां पर वाहन लगाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि व्यवस्था सुधर सके.

इन मुख्य मार्गों पर होगी कार्रवाई  
यातायात सूबेदार ने आगे बताया, यदि आप भी बाजार में खरीदी करने के लिए टू व्हीलर या फोर व्हीलर से जा रहे हैं तो इन 6 मार्गों पर वाहन गलत तरीके से न खड़े करें. नहीं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है. जुर्माना भी लग सकता है. इसमें गांधी चौक मार्ग, इकबाल चौक मार्ग, जयस्तम मार्ग, फव्वारा चौक मार्ग, कोतवाली थाना क्षेत्र इन मार्गों पर विशेष तौर से नगर निगम और यातायात की टीम कार्रवाई कर रही है.

homemadhya-pradesh

बुरहानपुर के इन रास्तों पर आएं तो सावधान! नगर निगम और पुलिस ने बनाया ये प्लान



Source link