Last Updated:
मैथ्यू शॉर्ट एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. जो गेंदबाजों पर रहम नहीं करते. पहली गेंद से ही चौकों और छक्कों की बारिश करने वाला ये बेरहम बल्लेबाज इनदिनों चर्चा में है. मेजर क्रिकेट लीग में लगातार दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने वाले शॉर्ट की पत्नी स्टार तैराक हैं. जो ओलंपिक में 2 गोल्ड सहित 4 मेडल जीत चुकी हैं. मैडी विल्सन पानी के अंदर आग लगाती हैं तो उनके पति 22 गज की पट्टी पर गर्दा उड़ाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खूंखार ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) इस समय अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रैंसिस्को टीम के कप्तान हैं. हाल में चोट से वापसी करने वाले शॉर्ट क्रिकेट के मैदान पर आते ही गर्दा उड़ा रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर शॉर्ट तो पानी के अंदर उनकी पत्नी मैडी विल्सन (Mady Wilson) आग लगाती हैं. दोनों पति पत्नी अपने अपने खेल में स्टार हैं. मैथ्यू शॉर्ट विश्व विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं वहीं उनकी पत्नी मैडी ओलंपिक में 4 मेडल जीत चुकी हैं जिसमें 2 गोल्ड शामिल है. (Instagram)

मैथ्यू शॉर्ट का बल्ला मेजर लीग क्रिकेट में जमकर रन उगल रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को लगातार दो मैचों में जीत दिलाई. इस दौरान शॉर्ट को दोनों मैचों में शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शॉर्ट की हाल में चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी हुई है. 29 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज शॉर्ट लंबे लंबे छक्के उड़ाने के लिए जाने जाते हैं.(Instagram)

मेजर लीग क्रिकेट में मैथ्यू शॉर्ट ने मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी की. सैन फ्रैंसिस्को टीम की ओर से कप्तान के तौर पर बतौर ओपनर उतरे शॉर्ट ने क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने 43 गेंदों पर 91 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत की पटकथा लिखी. शॉर्ट ने 9 चौकों और 5 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 211.63 का रहा. (Instagram)

मैथ्यू शॉर्ट का शतक यहां पूरा नहीं हो सका. उन्हें कायरन पोलार्ड ने आउट कर दिया. हालांकि शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए टिम साइफर्ट के साथ मिलकर 86 रन की साझेदारी की जबकि जेक फ्रेजर मैकगर्क के के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 106 रन की पार्टनरशिप की. शॉर्ट की शानदार बल्लेबाजी से उनकी टीम ने 20 ओवर में 246 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस टीम 6 विकेट पर 199 रन ही बना सकी और मुकाबला 47 रन से हार गई. (Instagram)

चोट के बाद मैथ्यू शॉर्ट का यह दूसरा मैच था. उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि पहले मैच में भी उन्हें मैच विनिंग पारी के लिए ये अवॉर्ड दिया गया था. इससे पहले उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 29 गेंदों र 61 रन बनाए थे जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. शॉर्ट लगातार दो मैचों में 152 रन बना चुके हैं. (Instagram)

मैथ्यू शॉर्ट की वाइफ मैडी विल्सन ने 2016 रियो डि जिनेरियो ओलंपिक में महिलाओं की 4×100 m फ्री स्टाइल तैराकी इवेंट में गोल्ड जबकि 4×100 m मेडले इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था जबकि 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी मैडी ने इस इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वहीं 4×200 m फ्री स्टाइल स्पर्धा में ब्रॉन्ज पर कब्जा किया था. ओलंपिक में पदक जीतने के अलावा विल्सन 8 रिले टीमों का हिस्सा थीं, जिन्होंने चार अलग-अलग इवेंट की विश्व चैम्पियनशिप प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक और 7 रजत पदक जीती हैं.(Instagram)