Last Updated:
Snake Rescue Video: जबलपुर के घर में एक सांप दिखा, जो बेहद तेज होता है. यह सांप जमीन, पानी, खेत, जंगल और हमारे घर में भी रह सकता है. ये बेहद खतरनाक होता है, क्योंकि…
हाइलाइट्स
- कील बैक बेकैट सांप का डसना शरीर में दाग छोड़ता है
- यह सांप किसानों के लिए लाभदायक और गैर विषैला है
- कील बैक बेकैट सांप चूहों की आबादी नियंत्रित करता है
Jabalpur News: मानसून में सांप निकलना आम बात है. बारिश के मौसम में सांपों की कई प्रजातियां देखी जाती हैं. कुछ में जहरीली होती हैं, कुछ प्रजातियां बिना जहर के भी बेहद खतरनाक होती हैं. ऐसे ही सांप की एक प्रजाति जबलपुर में देखने को मिली. इस प्रजाति का नाम कील बैक बेकैट है. यह सांप जहर तो नहीं उगलता, लेकिन इसके डसते ही शरीर में दाग पड़ना शुरू हो जाते हैं. आमतौर पर आम आदमी इस सांप को हल्के में भी लेता है.
चंद सेकंड में शिकार
सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बताया, यह सांप काफी बड़ा होता है, जिसकी लंबाई 3 मीटर तक हो सकती है. हालांकि, यह सांप विषैला नहीं होता. इसका काटना दर्दनाक हो सकता है, लेकिन जानलेवा नहीं. यह सांप बहुत तेजी से जमीन में रेंगता है और अपने शिकार को चंद सेकंड में दबोच लेता है. इस तरह के सांप अमूमन चूहे, पक्षी और छोटे जानवरों को खाया करते हैं.
दूसरी तरफ यह प्रजाति पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण भी मानी जाती है. यह पारिस्थितिकी तंत्र में अपनी भूमिका निभाती है. यह सांप चूहों और अन्य छोटे जानवरों की आबादी को नियंत्रित करने में मदद करता है. जिससे फसलों और अन्य संपत्तियों को नुकसान से बचाया जा सकता है. यह सांप अक्सर पानी में रहता है, लेकिन जब सांप को गर्मी की जरूरत होती है, तब ये सांप घर की ओर कमरे में प्रवेश करता है. इतना ही नहीं, फिर चूहे को अपना निशाना बनाता है.