मंदसौर में नाबालिग के अपहरण की कोशिश नाकाम: ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीटा, कार में लगाई आग; एक गिरफ्तार – Mandsaur News

मंदसौर में नाबालिग के अपहरण की कोशिश नाकाम:  ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पीटा, कार में लगाई आग; एक गिरफ्तार – Mandsaur News


गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर दी और कार को आग के हवाले कर दिया।

मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के धतुरिया गांव में 16 साल की नाबालिग के अपहरण की कोशिश नाकाम हो गई। मंगलवार शाम कुछ लोग ऑल्टो कार से आए और लड़की को जबरन कार में बैठाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

.

ग्रामीणों ने मौके से उज्जैन निवासी आरोपी जितेंद्र परिहार को पकड़ लिया। अन्य आरोपी कार छोड़कर भाग निकले। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर दी और कार को आग के हवाले कर दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

अपहरण का केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार एसपी अभिषेक आनंद ने बताया, “सीतामऊ थाने में अपहरण की धारा 137 (2) BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी जितेंद्र परिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।” एसपी ने कहा, “वायरल हुए मारपीट के वीडियो पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

देखिए मौके से ली गई तस्वीरें…



Source link