‘मैं भूल ही गया था’ लीड्स टेस्ट में शतक जमाने के बाद केएल राहुल का अजीब बयान, टीम इंडिया पर बरसे!

‘मैं भूल ही गया था’ लीड्स टेस्ट में शतक जमाने के बाद केएल राहुल का अजीब बयान, टीम इंडिया पर बरसे!


Last Updated:

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट के चौथे दिन 137 रन की शानदार पारी खेली. शतक जमाने के बाद राहुल ने अपने बयान से सबको चौंका दिया. उन्होंने इशारों-इशारों में टीम इंडिया पर निशाना साधा.केएल राहुल ने…और पढ़ें

केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट के चौथे दिन 137 रन की शानदार पारी खेली.

लीड्स. भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 137 रन बनाए. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया है. राहुल ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने फिर से अपनी बैटिंग पोजिशन खोज ली है. केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई और दूसरी पारी में शतक लगाकार सबको हैरान कर दिया. सलामी बल्लेबाज से लेकर नंबर 6 पर खेल चुके राहुल ने हाल में टीम में जरूरत के हिसाब से खेला है. हालांकि वह सलामी बल्लेबाज का रोल फिर से मिलने पर खुश हैं.

अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ साल से मैं अपनी पोजिशन ही भूल गया हूं. मैं नई जिम्मेदारियों और नई भूमिकाओं से खुश हूं. इससे गेम में मजा आता है. मैं नए चैलेंज के लिए और ज्यादा मेहनत करता हूं. पिछली कई सीरीज में मेरा रोल टीम के लिए ओपनिंग करना था. मुझे खुशी है कि अब फिर से मैं टीम के लिए ओपनिंग कर रहा हूं.’

उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं पहले शुरुआत को बड़ा स्कोर नहीं बना पाता था लेकिन अब बहुत सी चीजें बदल गई हैं. मैं अब नंबर पर ध्यान नहीं देता. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. बार बार मौके मिलना शानदार है.’

राहुल ने कहा कि ‘जब टेस्ट शुरू हुआ तो मुझे लगा कि यह विकेट बल्लेबाजी के मुफीद है और ड्रॉ की ओर बढ़ेगा. अब विकेट बदल रहा है, इस पर टूट-फूट है. कल दरारें खुलनी चाहिए. ‘ब्लॉकबस्टर फिनिश’ का इंतजार है.’

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homecricket

‘मैं भूल ही गया था’ लीड्स टेस्ट में शतक जमाने के बाद केएल राहुल का अजीब बयान



Source link