रायसेन के भोजपुर में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन-जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का थीम ‘जिंदगी को हां, नशे को ना’ रखा गया। यह आयोजन 26 जून अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस से पूर्व जागरूकता फैलाने के लिए किया गया।
.
मैराथन की शुरुआत शिव मंदिर से हुई। दौड़ बेतवा ब्रिज होटल शिव शक्ति के सामने से पिपलिया गांव मोड़ होते हुए सतलापुर रोड पर गुरुकुल स्कूल के पास समाप्त हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के साथ मिलकर किया।
200 बालक-बालिकाओं ने लिया हिस्सा मैराथन में 200 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया था श्रद्धा रघुवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। 26 जून को जिला मुख्यालय के सागर तिराहे वन परिसर में समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन पर सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक मनोज बाथम और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त जीवन की शपथ दिलाई।
देखिए तस्वीरें…
