रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह को अपनी लव स्टोरी बताई: बोले-6 साल रितिका से दोस्ती, पिच पर प्रपोज किया, आई लव यू नहीं बोल पाया – Jalandhar News

रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह को अपनी लव स्टोरी बताई:  बोले-6 साल रितिका से दोस्ती, पिच पर प्रपोज किया, आई लव यू नहीं बोल पाया – Jalandhar News


हरभजन के सवाल का जवाब देते हुए क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ‘भज्जी’ ने अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ यूट्यूब पर नया चैट शो ‘हू इज द बॉस’ शुरू किया है। पहले शो में भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ पहुंचे। 48 मिनट के पहले एपिसोड में रोहित शर्मा

.

रोहित शर्मा ने कहा कि मैं पहली बार रितिका से उसकी कंपनी जॉइन करने के लिए मिला था, लेकिन जब रितिका आई तो मैं सोता रह गया। करीब 6 साल हम अच्छे दोस्त रहे। जब मैं प्रैक्टिस करता था तो रितिका मेरे लिए घर का खाना बनाकर लाती थी, क्योंकि मुझे होटल का खाना पसंद नहीं था।

2014 में मुझे प्यार का पता चला। मैं रितिका को बोरीवली के स्टेडियम में लेकर गया और पिच पर घुटनों के बल प्रपोज किया। मैं रितिका को आई लव यू नहीं बोल पाया। मैंने सिर्फ रितिका को ‘आई यू’ कहा, लव बोलना भूल गया।

हरभजन सिंह और गीता बसरा से शो में बात करते क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका।

अब जानिए हरभजन सिंह की रोहित और रितिका से लव स्टोरी पर क्या बात हुई….

हरभजन सिंह ने रोहित से पूछा- दोनों की कैसे मुलाकात हुई? रितिका ने कहा कि एक लॉन्च के दौरान हमें मिलना था। मुझे मेरे किसी जानकार ने बताया था कि अगर आपको इस फिल्ड में काम करना है तो ये अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि वह किसी रोहित शर्मा से मिलवाएंगे। जब मैं मिलने के लिए पहुंची तो रोहित शर्मा वहां सोफे पर सो रहे थे। आसपास तेज आवाज में गाने चल रहे थे। ये मेरा पहली बार रोहित से मिलना हुआ था।

रोहित ने आगे बताया कि इस घटनाक्रम के 3 महीने बाद रितिका से मुंबई में मुलाकात हुई। इसके बाद मैंने रितिका की कंपनी जॉइन की। रितिका ने मुझे साल 2008 में मैनेज करना शुरू किया। अभी तक रितिका मुझे मैनेज कर रही है। 6 से 7 साल हम अच्छे दोस्त थे, फिर दोस्ती हमारी प्यार में बदल गई। जिसके बाद हमारी शादी हुई और अब हमारे 2 बच्चे हैं और मैं खुश हूं।

रोहित बोले- प्रैक्टिस में रितिका मेरे लिए घर का खाना लाती थी रोहित शर्मा ने बताया कि जहां मैं मुंबई में प्रैक्टिस करता था, वहां से रितिका का घर कुछ ही दूरी पर था। तब मैं अक्सर रितिका से कहता था कि मेरा होटल का खाना खाने का मन नहीं है, तुम मेरे लिए घर का खाना लेकर आया करो। तब वह मेरे लिए घर का बना हुआ खाना लेकर होटल आती थी।

हरभजन सिंह ने रोहित को मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं जब मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलता था तो मैंने कई बार देखा था कि रितिका तुमसे मिलने आई थी। यह सुनकर रितिका ने कहा कि तब हम रिलेशन में नहीं थे। दोस्ती वाला रिश्ता एकदम प्यार में बदल गया। हम दोनों अपनी अपनी जगह पर अच्छे थे।

पिच पर घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया रोहित ने कहा- मैंने बाद में प्रपोज भी किया, मगर पहले हमने सोच लिया था कि अब हम एक दूसरे से प्यार करते हैं। हमारे दोस्त अक्सर हमें बोलते थे कि तुम दोनों की दोस्ती सिर्फ दोस्ती नहीं है, इससे ज्यादा है। साल 2014 में मुझे पहली बार रितिका की आंखों में प्यार दिखाई दिया। हम साल 2008 से एक दूसरे के साथ बात कर रहे थे। हमारे दोनों में कुछ खास है, ये हमें 2014 में महसूस हुआ।

रोहित ने कहा कि मैं रितिका को बोरीवली स्टेडियम (मुंबई) लेकर गया, जहां पर मैंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। यहां मैंने रितिका को प्रपोज किया। मैंने अपने दोस्त को बोला कि मेरे इस मोमेंट का वीडियो बनाना है। मैंने ग्राउंड की पिच पर रितिका को घुटने के बल पर बैठकर प्रपोज किया। मैं पहले बार अच्छे से आई लव यू नहीं बोल पाया। मैंने सिर्फ रितिका को ‘आई यू’ कहा, लव बोलना भूल गया। इसके बाद रितिका ने मेरे सभी सेंटेंस को पूरा करना शुरू किया।

शो में हरभजन सिंह से बात करते रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका।

शो में हरभजन सिंह से बात करते रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका।

एक हफ्ता पहले रिलीज किया गया था शो का टीजर हरभजन सिंह के शो का टीजर एक हफ्ते पहले ही रिलीज किया था। टीजर के दौरान हरभजन ने रोहित शर्मा की नकल उतारते हुए कहा- रोहित की आदत थी कि वह करने का नहीं, खाने का नहीं, चलने का नहीं (मुंबई की भाषा में ज्यादातर लोग ऐसे ही बात करते हैं) करके बात करते थे। ऐसे में हमने रोहित को शाणां बुलाना शुरू कर दिया था।

अब हरभजन सिंह के बारे में जानिए…



Source link