वो 3 कारण क्यों भारत की जीत तय… गिल को चाहिए 10 विकेट और इंग्लैंड 350 रन दूर

वो 3 कारण क्यों भारत की जीत तय… गिल को चाहिए 10 विकेट और इंग्लैंड 350 रन दूर


Last Updated:

IND vs ENG Leeds Test Day 5: ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की शतकीय पारियों से भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया, जिसने स्टंप तक बि…और पढ़ें

ind vs eng, Leeds test

हाइलाइट्स

  • रोमांचक मोड़ पर पहुंचा भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट
  • आखिरी दिन इंग्लैंड को बनाने हैं 350 रन और भारत को चाहिए 10 विकेट
  • लीड्स का रिकॉर्ड और बुमराह की फॉर्म, भारत को बना रही जीत का दावेदार

लीड्स: पहले टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन जब आज इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरेगा तो उसके सामने 371 रन का विशाल लक्ष्य होगा. जिसके जवाब में उसने बिना विकेट खोए 21 रन बना भी लिए हैं. दूसरी ओर भारतीय टीम को इस बात का कॉन्फिडेंस हो सकता है कि 90 ओवर के भीतर उसे सिर्फ 10 ऐसी गेंदें फेंकनी है, जिस पर उसे विकेट मिल जाए.

इस ‘ब्लॉकबस्टर’ मुकाबले में तीनों ही नतीजे संभव है. मगर पलड़ा तो भारत का ही भारी है. कैसे? चलिए आगे समझाते हैं.

126 साल में सिर्फ एक बार इतना बड़ा चेज
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पिछले 77 साल में आज तक किसी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया है. साल 1948 में डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404/3 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था. यानी 126 साल में सिर्फ एक ही बार इतना बड़ा टारगेट चेज हो पाया है.

इंग्लैंड की जीत के सामने खड़े जसप्रीत बुमराह
मौजूदा क्रिकेट को अगर जसप्रीत बुमराह का दौर कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. सधे कदमों के साथ अपनी अपरंपरागत एक्शन से बुमराह गेंद नहीं बल्कि जादू करते हैं. ऐसा जादू जिसकी काट मौजूदा दौर के किसी बल्लेबाज के पास नहीं है. एक ही टप्पे से गेंद को आउट स्विंग और इन स्विंग कराने की कला. ऑन डिमांड सटीक पंजा तोड़ यॉर्कर. 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली बाउंसर. बुमराह भारत के लिए वरदान है. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा के लिए अचूक हथियार की तरह काम आने वाले जस्सी अब शुभमन गिल की कप्तानी के भी ब्रह्मास्त्र साबित होने वाले हैं. पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाला यह दाएं हाथ का पेसर दूसरी पारी में भी मैच विनिंग स्पैल डालने के लिए बेकरार है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

वो 3 कारण क्यों भारत की जीत तय… गिल को चाहिए 10 विकेट और इंग्लैंड 350 रन दूर



Source link