शाजापुर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल: मौलटा जोड़ के पास जिओ पेट्रोल पंप के सामने हुआ हादसा, आरोपी ड्राइवर फरार – shajapur (MP) News

शाजापुर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल:  मौलटा जोड़ के पास जिओ पेट्रोल पंप के सामने हुआ हादसा, आरोपी ड्राइवर फरार – shajapur (MP) News



शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित मौलटा जोड़ के पास जिओ पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है।

.

घायल इलाज के लिए इंदौर रेफर

बाइक सवार की पहचान धाराखेड़ी निवासी मोतीलाल पाटीदार के रूप में हुई। डायल 100 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सुनेरा से पायलट विजय नागौर और आरक्षक बृजमोहन यादव ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने स्थिति देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link