Last Updated:
बेन डकेट ने दो शॉट्स के दमपर भारतीय गेंदबाजों को लोहे के चने खाने पर मजबूर कर दिया. तेज गेंदबाजों के खिलाफ पुल शॉट और रवींद्र जडेजा के खिलाफ जिस तरह से रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया उसका कोई जवाब टीम इंडिया के …और पढ़ें
बेन डकेट ने दो शॉट्स के दम पर बनाए दिए 149 रन, शुभमन गिल देखते रह गए
लीड्स से राजीव की रिपोर्ट. किसी भी टेस्ट मैच में किसी भी मैदान पर, किसी भी तरह की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता और ऐसे में कोई बल्लेबाज अपने तरकश से सिर्फ दो तीर निकाले और विरोधी को धराशाई कर दे तो आप उसे विरला खिलाड़ी ही मानेंगे. हेडिंग्ले के मैदान पर ऐसा ही देखने को मिला जब मेजबान टीम के बल्लेबाजी के छोटा डॉन ने बड़ा काम कर दिखाया. मैदान पर मौजूद हर कोई हैरान था कि पांचवे दिन के पिच पर कोई ऐसे डामिनेट कैसे कर सकता है.
छोटा डॉन कर गया हैरान
डकेट का डेंजर अवतार
53वें ओवर में गिल को ड्रिंक्स के बाद समझ आया कि दो फील्डर लगाकर डकेट को रोकने की कोशिश की जाए पर डकेट ने ना तो रिवर्स स्वीप खेलना रोका और ना ही रन बनाने का सिलसिला रुका. 55वें ओवर में शार्दुल ने डकेट को 149 रनों पर कवर में कैच कराकर डकेट की डेंजर्स पारी का अंत किया पर तब तक वो भारतीय गेंदबाजी को भयभीत कर चुके थे. अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान डकेट ने 21 चौके और एक छक्का लगाया. 2010 के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने चौथी पारी में शतक लगाया. डकेट की ये पारी पांचवें दिन खेली गई सबसे डॉमिनेटिंग पारियों में से एक गिनी जाएगी.