15 साल पहले स्वीकृत सड़क का निर्माण अधूरा: बम्हौरी के बजाय घोरकाट तक बनाई रोड; वर्क आर्डर में दोगुनी दूरी दर्ज करने का आरोप – Satna News

15 साल पहले स्वीकृत सड़क का निर्माण अधूरा:  बम्हौरी के बजाय घोरकाट तक बनाई रोड; वर्क आर्डर में दोगुनी दूरी दर्ज करने का आरोप – Satna News


गलत जगह बम्हौरी का बोर्ड लगाने का आरोप।

सतना के कोटर तहसील में 15 साल पुरानी एक सड़क निर्माण की गड़बड़ी सामने आई है। पीएमजीएसवाई के तहत लखनवाह से बम्हौरी तक स्वीकृत 2.5 किमी की डामर सड़क को बम्हौरी गांव तक न बनाकर घोरकाट गांव तक बना दिया गया।

.

मामले में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। लखनवाह से बम्हौरी की वास्तविक दूरी 2.4 किमी है, लेकिन वर्क आर्डर में 4.8 किमी दर्ज कर मेसर्स दक्षिणा इंफ्रा को काम दिया गया। कंपनी ने सड़क का निर्माण लखनवाह-धोरकटी-घोरकाट मार्ग पर कर दिया, जबकि घोरकाट पहले से ही पक्की सड़क से जुड़ा हुआ था।

आरोप है कि गड़बड़ी को और पक्का करने के लिए पीएमजीएसवाई ने घोरकाट ग्राम पंचायत में सड़क पर लगाए गए माइलोमीटर में शून्य किमी दर्शाकर ये सुनिश्चित कर दिया कि सड़क बम्हौरी तक ही बनाई गई है। अधिकारियों ने बम्हौरी से 2.4 किमी दूर स्थित घोरकाट में बम्हौरी गांव का बोर्ड लगा दिया।

कच्ची सड़क से होकर अपने गांव पहुंचते हैं लोग इसका खामियाजा लगभग 900 की आबादी वाले बम्हौरी के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है, जो आज भी 500 मीटर कच्ची सड़क से होकर अपने गांव पहुंचते हैं। स्कूल और आंगनवाड़ी जाने वाले बच्चों को कीचड़युक्त रास्ते से गुजरना पड़ता है।

नई सड़क का रास्ता बंद करने का आरोप बम्हौरी के वर्तमान सरपंच रेवती रमण दाहिया के अनुसार ग्राम पंचायत को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण हुआ बताकर नई सड़क का रास्ता बंद कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर पंचायत को अपने मद से सड़क दुरुस्त करानी पड़ती है।

‘नए सिरे से सर्वे कर योजना में शामिल किया जाएगा’ लखनवाह के पूर्व उपसरपंच महेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार, लखनवाह-बम्हौरी के नाम पर स्वीकृत सड़क को बम्हौरी तक पहुंचने ही नहीं दिया गया और आधा किमी पहले ही बरखंडी बाबा नामक जगह से सड़क को घोरकाट की ओर बना दिया गया। पीएमजीएसवाई के जीएम जीपी मिश्रा का कहना है कि मामला 15 साल पुराना होने के कारण पुराने सर्वे की जानकारी नहीं है। अब इस गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए नए सिरे से सर्वे कर योजना में शामिल किया जाएगा।



Source link