IND vs ENG: बुमराह का जादू फेल… सिराज-शार्दुल की भी बन गई रेल, विकेट की भीख मांग रहे भारतीय गेंदबाज

IND vs ENG: बुमराह का जादू फेल… सिराज-शार्दुल की भी बन गई रेल, विकेट की भीख मांग रहे भारतीय गेंदबाज


India vs England Test Day 5: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 4 दिन की चौकसी पांचवें दिन फेल नजर आ रही है. पांचवें दिन 350 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम जीत की ओर बैजबॉल अंदाज में बढ़ती दिखी. आखिरी दिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी इंग्लिश ओपनर्स ने रिस्क नहीं लिया और बेन डकेट ने शानदार सेंचुरी ठोकी. इस शतक के बाद इंग्लैंड की मैच में पकड़ मजबूत हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की सभी गेंदबाजी शक्तियां फेल दिख रही हैं. 

 



Source link