IND vs ENG: हार के बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल को ताना मारा, कहा- कैच छोड़ना, कुछ फालतू…

IND vs ENG: हार के बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल को ताना मारा, कहा-  कैच छोड़ना, कुछ फालतू…


Last Updated:

Shubman Gill After Loss: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी फील्डिंग को हार का जिम्मेदारा ठहराया. उन्होंने यशस्वी जायसवाल पर ताना मारा.

शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल को ताना मारा.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन और ढीली फील्डिंग का पूरा फायदा उठाते हुए बेन डकेट के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल करके पहले टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को भारत को पांच विकेट से हराया. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubaman Gill) ने भी फील्डिंग को हार का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने यशस्वी जायसवाल पर ताना मारा.

शुभमन गिल ने हार के बाद कहा,” अच्छा टेस्ट मैच था. कैच छोड़ना, कुछ फालतू रन देना हमारे लिए महंगा पड़ गया. हम उन्हें 430 रन का टारगेट देने के बारे में सोच रहे थे लेकिन हमारे आखिरी विकेट 25 रन पर गिर गए. ये आसान नहीं रहा. हमने पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बारे में बात की. हमें आगे बढ़ते हुए इसमें सुधार करना होगा. इस तरह की विकेट पर आसानी से नहीं मिलती, लेकिन हमारी टीम युवा है. इसलिए हमारे लिए सीखने वाली बात है.”

गिल ने आगे कहा,” उम्मीद है कि इसमें सुधार होगा. पहले सेशन में हमने शानदार गेंदबाजी की. एक बार गेंद पुरानी हो जाती है तो रन बनाना आसान हो जाता है. लेकिन जब गेंद नई हो जाए तो विकेट लेना चाहिए. जडेजा ने अच्छी बॉलिंग की. हमारे लिए उन्होंने कई मौके बनाए. जब हम बैक टू बैक गेम के बाद अगले गेम के करीब होंगे तो यह डिसाइड करेंगे कि बुमराह कौन कौन से मैच खेलेंगे.”

इंग्लैंड के बेन डकेट ने 170 गेंद में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 रन बनाये जबकि जैक क्रॉली ने 65 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिये 188 रन की साझेदारी करके भारत की मैच में वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिये थे. इसके बाद जो रूट ने 53 और जैमी स्मिथ ने 44 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

IND vs ENG: हार के बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल को ताना मारा



Source link