IND vs ENG 1st Test: बेन डकेट ने डाली भारत की जीत में डकैती, पांचवें दिन ठोक दिया शतक

IND vs ENG 1st Test: बेन डकेट ने डाली भारत की जीत में डकैती, पांचवें दिन ठोक दिया शतक


Last Updated:

IND vs ENG 1st Test: बेन डकेट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन शतक ठोक दिया है. उन्होंने महज 121 गेंद में अपना शतक पूरा किया.

IND vs ENG: बेन डकेट ने पहले टेस्ट के पांचवें दिन शतकीय पारी खेली.

हाइलाइट्स

  • बेन डकेट ने भारत के खिलाफ शतक जमाया.
  • पहले टेस्ट के पांचवें दिन खेली शतकीय पारी .
  • डकेट ने महज 121 गेंद में शतक पूरा किया.

IND vs ENG 1st Test: बेन डकेट ने पहले टेस्ट में सबसे मुश्किल वक्त में शतक मारकर भारत से मैच लगभग छीन लिया है. इंग्लिश ओपनर ने मैच के पांचवें दिन शानदार शतक बनाया. उन्होंने महज 121 गेंद में अपना शतक पूरा किया. बेन डकेट के शतक ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीद जगा दी है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन बनाने का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड ने इसके जवाब में एक विकेट पर 180 से अधिक रन बना लिए हैं.

मेजबान इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बनाए थे. उसने पांचवें दिन यानी मंगलवार को इस स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. जीत के लिए पांचवें दिन इंग्लैंड को 350 रन और बनाने थे. खराब मौसम में ऐसा कर पाना बड़ी चुनौती मानी जा रही थी. मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा था. उसे जीतने के लिए दिन में इंग्लैंड के 10 विकेट चटकाने थे.

जसप्रीत बुमराह के लय में होने से इंग्लैंड के लिए लक्ष्य दोगुना हो गया था लेकिन उसके ओपनर्स ने गजब का जज्बा दिखाया. बेन डकेट और जैक क्राउली ने मंगलवार को पहला सेशन बिना विकेट गंवाए निकाल दिया. इन दोनों ने दूसरे सेशन में भी बारिश आने तक जमकर बैटिंग की और खेल का रुख इंगलैंड की ओर मोड़ दिया. इस दौरान बेन डकेट ने अपना शतक भी पूरा किया. यह इस मैच का सातवां शतक है. भारत की ओर से मैच में ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शतक जमाए हैं. पंत ने तो दोनों पारियों में शतकीय पारियां खेली हैं. इंग्लैंड के ओली पोप भी मैच में शतक लगा चुके हैं.

बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब इंग्लैंड का स्कोर 40.5 ओवर में 181 रन था. बेन डकेट 105 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे. जैक क्राउली 59 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

IND vs ENG: बेन डकेट ने डाली भारत की जीत में डकैती, पांचवें दिन ठोक दिया शतक



Source link