Last Updated:
IND vs ENG 1st Test: बेन डकेट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन शतक ठोक दिया है. उन्होंने महज 121 गेंद में अपना शतक पूरा किया.
IND vs ENG: बेन डकेट ने पहले टेस्ट के पांचवें दिन शतकीय पारी खेली.
हाइलाइट्स
- बेन डकेट ने भारत के खिलाफ शतक जमाया.
- पहले टेस्ट के पांचवें दिन खेली शतकीय पारी .
- डकेट ने महज 121 गेंद में शतक पूरा किया.
IND vs ENG 1st Test: बेन डकेट ने पहले टेस्ट में सबसे मुश्किल वक्त में शतक मारकर भारत से मैच लगभग छीन लिया है. इंग्लिश ओपनर ने मैच के पांचवें दिन शानदार शतक बनाया. उन्होंने महज 121 गेंद में अपना शतक पूरा किया. बेन डकेट के शतक ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीद जगा दी है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन बनाने का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड ने इसके जवाब में एक विकेट पर 180 से अधिक रन बना लिए हैं.
बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब इंग्लैंड का स्कोर 40.5 ओवर में 181 रन था. बेन डकेट 105 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे. जैक क्राउली 59 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें