खंडवा: मध्य प्रदेश में वैसे तो कई अजूबे देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं खंडवा के एक ऐसे हिस्से की, जहां एक ट्रांसफॉर्मर यानी डीपी सड़क के ठीक बीचों-बीच खड़ा है. खंडवा के आदर्श नगर इलाके में इस ट्रांसफॉर्मर को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं कि आखिर किस योजना के तहत इसे सड़क के बीच में लगाया गया? आमतौर पर ट्रांसफॉर्मर गली, मोहल्ले या सड़क के किनारे लगाए जाते हैं ताकि यातायात प्रभावित न हो, लेकिन इस इलाके में स्थिति बिल्कुल उल्टी है.
इस डीपी के कारण रोजाना यहां से गुजरने वाले लोग परेशान रहते हैं. इस सड़क पर दिनभर छोटे-बड़े वाहन चलते रहते हैं, और इस ट्रांसफॉर्मर के कारण सड़क संकरी हो जाती है. कई बार चालकों को इधर-उधर से होकर निकलना पड़ता है ताकि डीपी से टकराव न हो. खासकर रात के समय हादसे की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि अंधेरे में ट्रांसफॉर्मर आसानी से दिखाई नहीं देता.
कैसे बनी ऐसी स्थिति?
स्थानीय लोग बताते हैं कि जब इस कॉलोनी में सड़क बनाई जा रही थी, तब इस डीपी को हटाने पर ध्यान नहीं दिया गया. बाद में सड़क चौड़ी कर दी गई, पर ट्रांसफॉर्मर अपनी जगह पर ही खड़ा रह गया. इसके चलते आज यहां एक असामान्य दृश्य देखने को मिलता है. एक डीपी, जो सड़क के ठीक बीच में लगी हुई है.
इस स्थिति को देखकर ऐसा लगता है जैसे विकास के काम में योजना का अभाव था. नगर निगम और बिजली विभाग दोनों की जिम्मेदारी होती है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के अवरोध न हों, ताकि लोगों को परेशानी से बचाया जा सके.
आसपास के रहवासी क्या कहते हैं?
यहां रहने वाले लोग इस ट्रांसफॉर्मर से लंबे समय से परेशान हैं. उनका कहना है कि इस डीपी के कारण बच्चों, बुजुर्गों और अन्य राहगीरों के लिए खतरा बना रहता है. छोटी गलती से कोई बड़ा हादसा हो सकता है, खासकर तब जब भारी वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं.
अंधेरे में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं, कुछ लोग तो इस डीपी को देखकर हंसते भी हैं कि खंडवा में सड़क के बीचो-बीच ट्रांसफॉर्मर लगे होने का नजारा अपने आप में एक अजूबा है.
अभी तक इस मामले में कोई ठोस पहल सामने नहीं आई है, लेकिन स्थानीय नागरिक चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस डीपी को सड़क के किनारे सुरक्षित रूप से शिफ्ट किया जाए. इससे न केवल सड़क पर यातायात सुगम हो सकेगा बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हो जाएगी. अधिकारी अगर इस मामले को गंभीरता से लें तो इस समस्या का समाधान आसान है, बस ट्रांसफॉर्मर को हटाकर उचित जगह पर लगाना होगा.
बदलाव की दरकार
खंडवा में इस तरह के कई मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं, जहां योजना में कमी के चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस डीपी से सड़क संकरी हो जाने के कारण रोजाना सैकड़ों लोग प्रभावित होते हैं.
यह केवल एक ट्रांसफॉर्मर हटाने का मामला नहीं है, बल्कि इस बात पर विचार करने की आवश्यकता है कि विकास के कामों में उचित योजना और सतर्कता हो ताकि इस तरह के अजूबे ना पैदा हों.
अंत में, इतना ही कहा जा सकता है कि इस डीपी को देखकर लोग इसे एमपी का आठवां अजूबा कहने लगे हैं, लेकिन जरूरत है कि जल्द से जल्द इस समस्या पर ध्यान दिया जाए ताकि लोगों की परेशानी खत्म हो सके और यातायात सुरक्षित रूप से चल सके।