Last Updated:
MPPSC Recruitment 2025: एमपी में फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई को शुरू होगा.
MPPSC Recruitment 2025: खाद्य सुरक्षा अधिकारी की 67 वैकेंसी है.
हाइलाइट्स
- एमपी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की 67 वैकेंसी है.
- इस भर्ती के लिए आवेदन 11 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा.
- उम्र सीमा 21 साल और अधिकतम 40 साल है.
MPPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए मध्य प्रदेश से अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर करना है. इस भर्ती का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई को शुरू होगी.
फूड सेफ्टी ऑफिसर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास फूड टेक्नोलॉजी/डेयरी टेक्नोलॉजी/ऑयल टेक्नोलॉजी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म विज्ञान या रसायन विज्ञान या मेडिसिन में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन या डाक्टरेट उपाधि या केंद्रीय सरकार में पूर्व अनुमोदन सवे खाद्य प्राधिकरण की ओर से अधिसूचित कोई अन्य समतुल्य/मान्यता प्राप्त अर्हता होनी चाहिए.
फूड सेफ्टी ऑफिसर पद के लिए उम्र सीमा
आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. शेष सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 500 रुपये है.
उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में 36200-114800 रुपये और राज्य शासन की ओर से समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे.
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें