Last Updated:
Panchayat Season 4 Released on OTT Platform: ओटीटी पर अपनी कहानी और किरदार से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Season 4) का चौथा सीजन आज रिलीज हो चुका है. ऐसे में हम आपको बताएंगे उसे गांव के बारे में जहां इस सीरीज के चारों सीजन शूट किए गए हैं.
आज के दौर में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का चलन देखा जा रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज में से एक ‘पंचायत’ का चौथा सीजन रिलीज कर दिया गया है.

खास बात यह है कि इसे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मात्र 47 किमी दूर स्थित सीहोर जिले के महोड़िया गांव में फिल्माया गया है. गांव के सभी दृश्य बिल्कुल वैसे ही हैं बस कुछ जगहों पर नाम में बदलाव किया गया है.

साल 2020 में इस सीरीज का पहला सीजन रिलीज किया गया. किसी ने यह सोच भी नहीं होगा कि लोगों को यह वेब सीरीज इतनी पसंद आएगी. सीरीज में सचिव जी, रिंकी, मंजू देवी, प्रधान पति से लेकर भूषण की टोली एक बार फिर धमाल मचाती नजर आ रही हैं.

सीरीज में फिल्माए गए पंचायत ऑफिस का हाल बाहर से देखने में बिल्कुल वैसा ही है, जैसा सीरीज में दिखाया गया है. साथ ही यहां सड़क भी कुछ इस हालत में दिखाई पड़ती है. वहीं पंचायत ऑफिस के पास पानी की टंकी भी देखी जा सकती है.

बता दें, यहीं से प्रधान पति की बेटी रिंकी और सचिव जी की पहली मुलाकात हुई थी. बड़ी बात यह है कि इस गांव की सरपंच भी एक महिला है, जिनका नाम इंदरबाई है. हालांकि सीरीज में दिखाया गया हैंडपंप असल में नहीं है. उसे सिर्फ शूटिंग के तौर पर लगाया जाता है.

वहीं गांव वालों का कहना है कि हर बार शूटिंग से पहले ग्राम पंचायत और फिल्म मेकर के बीच एग्रीमेंट होता है, जिसके तहत प्रतिदिन का शुल्क देना पड़ता है. वहीं सीरीज में गांव की प्रधान मंजू देवी के घर की शूटिंग असल में पूर्व सरपंच के घर पर होती है.

इस बार नए सीजन में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच सरपंची का चुनाव देखने को मिलेगा. साथ ही यह भी पता चलेगा कि प्रधान पति को गोली किसने मारी थी. इसके अलावा यह भी पता चलेगा कि रिंकी और सचिन जी का रिश्ता किस मुकाम पर पहुंचा है.

गांव वाले बताते हैं कि जब से यहां पंचायत सीरीज की शूटिंग हुई ये गांव टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है. यहां पर प्रदेश भर के साथ ही गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों से लोग पंचायत ऑफिस और पानी की टंकी देखने आते हैं.