Panchayat Season 4: टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया पंचायत की शूटिंग वाला ये गांव, असल में ऐसा दिखता है, देखें Photos

Panchayat Season 4: टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया पंचायत की शूटिंग वाला ये गांव, असल में ऐसा दिखता है, देखें Photos


Last Updated:

Panchayat Season 4 Released on OTT Platform: ओटीटी पर अपनी कहानी और किरदार से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Season 4) का चौथा सीजन आज रिलीज हो चुका है. ऐसे में हम आपको बताएंगे उसे गांव के बारे में जहां इस सीरीज के चारों सीजन शूट किए गए हैं.

आज के दौर में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का चलन देखा जा रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज में से एक ‘पंचायत’ का चौथा सीजन रिलीज कर दिया गया है.

Panchayat, Panchayat Web Series, Web Series, Panchayat Season 4, Panchayat Season 4 Shooting Location,

खास बात यह है कि इसे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मात्र 47 किमी दूर स्थित सीहोर जिले के महोड़िया गांव में फिल्माया गया है. गांव के सभी दृश्य बिल्कुल वैसे ही हैं बस कुछ जगहों पर नाम में बदलाव किया गया है.

Panchayat, Panchayat Web Series, Web Series, Panchayat Season 4,

साल 2020 में इस सीरीज का पहला सीजन रिलीज किया गया. किसी ने यह सोच भी नहीं होगा कि लोगों को यह वेब सीरीज इतनी पसंद आएगी. सीरीज में सचिव जी, रिंकी, मंजू देवी, प्रधान पति से लेकर भूषण की टोली एक बार फिर धमाल मचाती नजर आ रही हैं.

Panchayat, Panchayat Web Series, Web Series, Panchayat Season 4, Panchayat Season 4 Shooting Location,

सीरीज में फिल्माए गए पंचायत ऑफिस का हाल बाहर से देखने में बिल्कुल वैसा ही है, जैसा सीरीज में दिखाया गया है. साथ ही यहां सड़क भी कुछ इस हालत में दिखाई पड़ती है. वहीं पंचायत ऑफिस के पास पानी की टंकी भी देखी जा सकती है.

Panchayat, Panchayat Web Series, Web Series, Panchayat Season 4, Panchayat Season 4 Shooting Location,

बता दें, यहीं से प्रधान पति की बेटी रिंकी और सचिव जी की पहली मुलाकात हुई थी. बड़ी बात यह है कि इस गांव की सरपंच भी एक महिला है, जिनका नाम इंदरबाई है. हालांकि सीरीज में दिखाया गया हैंडपंप असल में नहीं है. उसे सिर्फ शूटिंग के तौर पर लगाया जाता है.

Panchayat, Panchayat Web Series, Web Series, Panchayat Season 4, Panchayat Season 4 Shooting Location,

वहीं गांव वालों का कहना है कि हर बार शूटिंग से पहले ग्राम पंचायत और फिल्म मेकर के बीच एग्रीमेंट होता है, जिसके तहत प्रतिदिन का शुल्क देना पड़ता है. वहीं सीरीज में गांव की प्रधान मंजू देवी के घर की शूटिंग असल में पूर्व सरपंच के घर पर होती है.

Panchayat, Panchayat Web Series, Web Series, Panchayat Season 4, Panchayat Season 4 Shooting Location,

इस बार नए सीजन में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच सरपंची का चुनाव देखने को मिलेगा. साथ ही यह भी पता चलेगा कि प्रधान पति को गोली किसने मारी थी. इसके अलावा यह भी पता चलेगा कि रिंकी और सचिन जी का रिश्ता किस मुकाम पर पहुंचा है.

Panchayat, Panchayat Web Series, Web Series, Panchayat Season 4, Panchayat Season 4 Shooting Location,

गांव वाले बताते हैं कि जब से यहां पंचायत सीरीज की शूटिंग हुई ये गांव टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है. यहां पर प्रदेश भर के साथ ही गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों से लोग पंचायत ऑफिस और पानी की टंकी देखने आते हैं.

homemadhya-pradesh

टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया पंचायत की शूटिंग वाला ये गांव, असल में ऐसा दिखता है!



Source link