Last Updated:
IND vs ENG 1st Test: भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया. यह लक्ष्य और बड़ा हो सकता था अगर प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के हैरी ब्रूक की जाल में ना फंसते.
प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले आउट हुए.
हाइलाइट्स
- भारत ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 364 रन बनाए.
- मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला.
- इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट के 100 रन बनाए.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट अब नतीजे के करीब है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह लक्ष्य और भी बड़ा हो सकता था अगर भारतीय बैटर इंग्लिश क्रिकेटर की चाल में ना फंसता. प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का माइंडगेम नहीं समझ पाए और ऐसी गलती कर बैठे जिससे भारतीय टीम दूसरी पारी में 364 रन पर ही सिमट गई.
प्रसिद्ध कृष्णा के विकेट का किस्सा भी दिलचस्प है. दरअसल जब वे बैटिंग कर रहे थे तब इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने उनसे पूछा कि क्या आप छक्का लगा सकते हो. इस पर प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि अगर वे ऐसा कर पाते तो लोग उन्हें ब्रूक कहते.
“Can you hit big sixes?” — Harry Brook on the stump mic… and Prasidh goes for it on the very next ball and gets out.
Classic Test cricket theatre — brought to you by the mic (and a bit of mischief). 🎭#ENGvIND | 1st Test, Day 5 | TUE, 24th JUNE, 2:30 PM on JioHotstar! pic.twitter.com/Bgwq5D3PiB