VIDEO: लीड्स में बारिश ने 5वें दिन डाला खलल तो कितने ओवर में जीत सकती टीम इंडिया?

VIDEO: लीड्स में बारिश ने 5वें दिन डाला खलल तो कितने ओवर में जीत सकती टीम इंडिया?


नई दिल्ली. लीड्स टेस्ट मैच के पाचवें दिन की सुबह भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आई क्योंकि सुबह से बादल मैदान के आसपास लगातार मंडरा रहे है और दिन में बारिश होने की भी संभावना है. आज मंगलवार 24 जून को इस मैच का सबसे महत्‍वपूर्ण और निर्णायक दिन है। भारत ने इंग्‍लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्‍य रखा है. इंग्‍लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक बगैर किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 9* रन और जैक क्राउली 12* रन बनाकर खेल रहे हैं. अब इंग्‍लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 350 रन की दरकार है. वहीं,भारतीय टीम को जीतने के लिए 10 विकेट चाहिए.



Source link