दमोह जिले के इमलिया चौकी क्षेत्र के जंगल में सरकारी पट्टे की जमीन पर रह रहे आदिवासी-दलित परिवारों को कुछ लोग जबरन हटाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित परिवार बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और मदद की गुहार लगाई।
.
ग्रामीणों के अनुसार, 1995 में सरकार ने उन्हें इस जमीन पर रहने और खेती करने के लिए पट्टे दिए थे। वर्तमान में करीब 40 परिवार इस जमीन पर निवास कर रहे हैं। आसपास के कुछ दबंग लोग इन परिवारों को बेदखल कर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। दबंगों ने ग्रामीणों की जमीनों पर ट्रैक्टर चला दिया है। वे लगातार परिवारों पर जमीन खाली करने का दबाव बना रहे हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। वे कलेक्टर सुधीर कोचर से मिलना चाहते थे। हालांकि, कार्यालीन व्यवस्था के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। डिप्टी कलेक्टर बृजेश चौरसिया ने ग्रामीणों का आवेदन स्वीकार किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवारों को न्याय मिलेगा। साथ ही, परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।