इसे कहते हैं जले पर नमक छिड़कना..स्टोक्स ने पहले भारत को हराया फिर नीचा दिखाया

इसे कहते हैं जले पर नमक छिड़कना..स्टोक्स ने पहले भारत को हराया फिर नीचा दिखाया


Last Updated:

Ben Stokes ने भारत पर इंग्लैंड की शानदार पांच विकेट की जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है जिन्होंने भारत के निचले क्रम को दो बार आउट किया.

जीत के बाद बेन स्टोक्स का बयान

हाइलाइट्स

  • भारत को हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का पहला बयान
  • दो बार भारत के लोअर ऑर्डर को आउट करना टर्निंग पॉइंट- स्टोक्स
  • भारत को पांच विकेट से हराकर इंग्लैंड के पास सीरीज में 1-0 की लीड

लीड्स: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट में भारत को हराने के बाद जले पर नमक छिड़कने वाला काम किया है. स्टोक्स ने कहा कि मैच का पलड़ा उसी समय उनके पक्ष में हो गया था, जब इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोका.

जीत के लिए 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी की. बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा,

यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट थी. बड़े स्कोर से इसका पता चलता है, लेकिन मैच का निर्णायक पल यही था कि हमने दो बार भारत के निचले क्रम को आउट कर दिया. इसी वजह से हम उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोक पाए और विशाल लक्ष्य नहीं मिला, जिसे पाना मुश्किल हो जाता. हमने उन्हें 450 . 500 से आगे नहीं जाने दिया जो वह एक समय बनाते दिख रहे थे.

भारत ने पहली पारी में आखिरी छह विकेट 41 रन के भीतर गंवा दिए और दूसरी पारी में भी आखिरी छह विकेट 34 रन के भीतर गिर गए.

स्टोक्स ने कहा, ‘जीत के लिए 371 रन के लक्ष्य के जवाब में अच्छी शुरुआत चाहिए थी. ऐसे में विकेट बचाकर खेलना जरूरी था. डकेट और जैक ने जिस तरह से खेला, वह काबिले तारीफ है. दोनों एक दूसरे के पूरक बनकर खेले. दाहिने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन के सामने गेंदबाजों को मुश्किल हुई होगी.’

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

इसे कहते हैं जले पर नमक छिड़कना..स्टोक्स ने पहले भारत को हराया फिर नीचा दिखाया



Source link