Last Updated:
Aloo Trick Viral Video: एमपी के शहडोल से एक वीडियो भयंकर वायरल हो गया है. इसमें ट्रैफिक हेड कांस्टेबल एक कार चालक को बरसात में आलू की ट्रिक सिखा रहा है. जानें माजरा…
हाइलाइट्स
- एमपी ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल
- बरसात में कार का साइड मिरर साफ करने का अनोखी ट्रिक
- हेड कांस्टेबल ने बताया, लंबे सफर पर चलें तो साथ में आलू रखें
Shahdol News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस वाला बरसात के मौसम में वाहन के साइड मिरर को साफ रखने की ट्रिक बता रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक आलू आपके सफर को आसान बना सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते ही लाखों लोगों ने पसंद किया. यह ट्रिक बहुत ही शानदार मानी जा रही है.
करोड़ों लोगों ने देखा
वीडियो में ट्रैफिक हेड कांस्टेबल बता रहे हैं कि यह ट्रिक 6 से 7 घंटे तक काम करती है, इसलिए लंबे सफर में एक आलू साथ रखना फायदेमंद हो सकता है. यह वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इसे 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा और फेसबुक पर भी लगभग 3 करोड़ लोग इसे देख चुके हैं.
विवेकानंद तिवारी सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों और यातायात से जुड़ी जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं. ट्रैफिक कंट्रोल करने का उनका अंदाज भी अनोखा है. वह पूरे शहर में चर्चित हो चुके हैं. उनके छोटे-छोटे वीडियो लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हैं. लोग उनके वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं.