Last Updated:
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के टैलेंट और उनकी काबिलियत पर किसी को कोई शक नहीं, लेकिन एक महान खिलाड़ी वही होता है जो विपरित हालात से टीम को उबारकर जीत की दललीज तक पहुंचाए.
जसप्रीत बुमराह ने निराश किया
नई दिल्ली: बड़े खिलाड़ी की क्या खूबी है? अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलटना? जब जीत की सारी उम्मीद खत्म हो जाए तो टीम को हार के मुंह से निकालना? जसप्रीत बुमराह के पास अपना नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में गुदवाने का शानदार मौका था. मगर वह चूक गए. उस मैच में भारत को जीत नहीं दिला पाए, जिसकी स्क्रिप्ट उन्होंने ही लिखी थी.
जसप्रीत बुमराह
पांचवें दिन जब इंग्लैंड को 350 रन बनाने थे तो बुमराह की जिम्मेदारी नई गेंद से विकेट निकालने की थी, लेकिन उन्होंने न स्विंग दिखाई न स्पीड. इंग्लैंड के दोनों ओपनर बेन डकेट और जैक क्राउली क्रीज पर टिक गए और बिना दबाव के रन बनाने लगे.
माना कि वह इस हार के अकेले जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन एक अनुभवी और लीड बॉलर के रूप में उनका प्रदर्शन बेहद फीका और कमजोर रहा. जब बुमराह के कद के प्लेयर दबाव में लड़खड़ाते हैं, तो उसका असर पूरे मैच पर पड़ता है. उम्मीद है कि अगले मैच में वह न सिर्फ वापसी करेंगे बल्कि टीम को जीत की पटरी में भी लौटाएंगे.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें