गेहूं चुराने वालों से 14 लाख का सामान मिला: देवास में वेयरहाउस से की थी चोरी; 57 बोरी गेहूं पिकअप में ले गए थे – Dewas News

गेहूं चुराने वालों से 14 लाख का सामान मिला:  देवास में वेयरहाउस से की थी चोरी; 57 बोरी गेहूं पिकअप में ले गए थे – Dewas News



देवास पुलिस ने वेयरहाउस से गेहूं चोरी के मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 लाख रुपए का माल बरामद किया है। घटना 20 जून 2025 की रात की है। चोरों ने एक वेयरहाउस का ताला तोड़कर 57 बोरी गेहूं पिकअप में भरकर चोरी कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हु

.

थाना बैंक नोट प्रेस की टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से तीन आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों में सालगराम (29), शांतिलाल (22) और सुनील मंसौरे (3) शामिल हैं। तीनों आरोपी ग्राम नामनपुर, थाना सतवास, जिला देवास के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है। इसमें 57 बोरी गेहूं (कीमत 1.52 लाख रुपये) और दो पिकअप वाहन (कीमत 12.50 लाख रुपये) शामिल हैं। कुल बरामदगी की कीमत लगभग 14.02 लाख रुपए है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।



Source link