गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया का बुरा हाल, जीते सिर्फ 3, मिली 7 में हार

गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया का बुरा हाल, जीते सिर्फ 3, मिली 7 में हार


Last Updated:

Gautam Gambhir record: लीड्स टेस्ट में हार के साथ ही रेड बॉल फॉर्मेट में कोच गौतम गंभीर का रिकॉर्ड और खराब हो गया. गंभीर के कोच रहते भारत अब 11 में से सात टेस्ट हार चुका है.

गौतम गंभीर भारतीय हेड कोच

हाइलाइट्स

  • गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम की सातवीं टेस्ट हार
  • जिम्मेदारी संभालने के बाद से भारत का रिकॉर्ड खराब
  • इंग्लैंड ने भारत को लीड्स टेस्ट में पांच विकेट से हराया

लीड्स: पहले टेस्ट में भारत की ओर से पांच शतक बने, लेकिन इसके बावजूद टीम इंग्लैंड को हरा नहीं पाई. इस शर्मनाक हार की सबसे बड़ी वजह भारत की खराब फील्डिंग रही. टीम ने कई कैच टपकाए. जसप्रीत बुमराह को भी दूसरे छोर से गेंदबाजी में सहयोग नहीं मिला.

पांच मैच की सीरीज में अब इंग्लैंड 1-0 से आगे है. दो जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में अभी समय है, लेकिन गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव तय है ताकि मैच में पूरे 20 विकेट लिए जा सकें. इस बीच हेड कोच गौतम गंभीर के खराब रिकॉर्ड्स को इग्नोर नहीं किया जा सकता.

आपको जानकर हैरानी होगा कि गौतम गंभीर के कोच रहते भारत अब 11 में से सात टेस्ट हार चुका है. यह आंकड़ा दोहरे अंकों में भी पहुंचने का डर है क्योंकि जसप्रीत बुमराह बाकी चार में से दो मैच नहीं खेलेंगे. पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद कोचिंग संभालने वाले गंभीर के आते ही भारत ने न्यूजीलैंड से घर में 0-3 से श्रृंखला गंवाई थी  फिर ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से पांच मैचों की सीरीज में शिकस्त मिली. अब इंग्लैंड से भी हार झेलनी पड़ी. उनकी कोचिंग में भारत सिर्फ तीन टेस्ट जीता है.

भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने चार कैच टपकाए. कप्तान गिल की अनुभवहीनता भी साफ नजर आई, जिनके कुछ फैसले और रणनीति सटीक नहीं रही. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि सबसे अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं. इस हार के साथ ही पारंपरिक प्रारूप में कोच गौतम गंभीर का रिकॉर्ड और खराब हो गया.

भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ दूसरी पारी में ही 44 चौके और तीन छक्के दे डाले. पहली पारी में 54 चौके और पांच छक्के लगे थे. भारतीय गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन और ढीली फील्डिंग का पूरा फायदा उठाते हुए बेन डकेट के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल करके पहले टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को भारत को पांच विकेट से हराया.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया का बुरा हाल, जीते सिर्फ 3, मिली 7 में हार



Source link