छिंदवाड़ा में चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग: कूदकर बचाई जान, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू; जलकर हुई खाक कार – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:  कूदकर बचाई जान, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू; जलकर हुई खाक कार – Chhindwara News



तकनीकी खराबी से हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग।

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में बुधवार शाम वार्ड क्रमांक 18 में एक कार में अचानक आग लग गई। कार चल रही थी, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

.

घटना के वक्त कार में कुछ लोग सवार थे। गनीमत रही कि आग लगते ही सभी ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। कोई हताहत नहीं हुआ।

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग सूचना मिलने पर डायल 100 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एएसआई संतोष बघेल, आरक्षक राम अवतार तिवारी और पायलट शिव नागवंशी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

पूरी तरह जल गई कार, बड़ा हादसा टला फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई से आसपास कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

तकनीकी खराबी से हुआ शॉर्ट सर्किट स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में तकनीकी खराबी के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। “कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया है। फायर ब्रिगेड की तत्परता से आसपास कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।”



Source link