छिंदवाड़ा के गुलाबरा वार्ड में बुधवार सुबह नगर निगम की सीवर लाइन परियोजना में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान पाइपलाइन फट गई। जल सप्लाई के समय पानी तेज फव्वारे की तरह सड़क पर बहने लगा, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
.
भाजपा पार्षद गड्ढे में गिरे
इस दौरान स्थिति का जायजा लेने पहुंचे भाजपा पार्षद संदीप सिंह चौहान अचानक एक गहरे गड्ढे में गिर गए। इसके बाद उन्होंने वहीं गड्ढे में बैठकर निगम और निर्माण एजेंसी की लापरवाही के विरोध में अनशन शुरू कर दिया। दो घंटे तक पानी से भरे गड्ढे में बैठे रहने के दौरान कोई भी निगम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
सीवर लाइन के चलते फूटी पाइप लाइन
पार्षद बोले- समस्याओं के समाधान के लिए जान भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा
इस दौरान पार्षद चौहान ने कहा, “जनता ने मुझे चुनकर भेजा है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जान भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा। कुछ एजेंसियों की लापरवाही भाजपा सरकार की छवि को धूमिल कर रही है।”
इससे पहले भी पार्षद चौहान इसी क्षेत्र में सीवर लाइन की खुदाई के बाद लंबे समय तक नहीं भरे गए गड्ढों का विरोध कर चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार की खुदाई और अधूरे कामों से उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निगम को इस दिशा में गंभीरता से ठोस कदम उठाने चाहिए।
मामले में नगर निगम आयुक्त सीपी राय ने बताया-

पाइपलाइन पहले से कमजोर थी, जिससे यह फट गई। कंपनी और निगम के अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचकर कार्य को ठीक करेंगे।