टीकमगढ़ में दो नाबालिग ग्राहक का मोबाइल चोरी करते पकड़ाए: सीसीटीवी में वारदात कैद, एक अन्य चोरी की कोशिश के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में दो नाबालिग ग्राहक का मोबाइल चोरी करते पकड़ाए:  सीसीटीवी में वारदात कैद, एक अन्य चोरी की कोशिश के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार – Tikamgarh News



टीकमगढ़ में दो नाबालिग चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक कस्टमर की जेब से मोबाइल चुराया था। घटना मंगलवार रात जवाहर चौराहे की एक दुकान की है।

.

दरअसल, पीड़ित इकबाल मोहम्मद दुकान से सामान खरीद रहे थे। इसी दौरान दोनों नाबालिगों ने उनकी शर्ट की ऊपरी जेब से मोबाइल चुरा लिया।

वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

इकबाल ने इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार रात करीब 11 बजे यही दोनों नाबालिग किले के मैदान के पीछे एक दुकान की शटर का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश कर रहे थे।

आसपास के लोगों ने दोनों को देख लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों नाबालिगों को पकड़कर थाने ले जाया गया। फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link