पुल बोगदा पर एक माह का डायवर्जन प्लान
- भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत पुल बोगदा क्षेत्र में नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। सुरक्षा कारणों से इस निर्माण के दौरान 28 मई से 27 जून 2025 तक एक माह के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
हज-2026 के लिए जुलाई 2025 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
- हज-2026 पर जाने की योजना बना रहे प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज-2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की प्राथमिक घोषणा कर दी है। हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2025 में शुरू होगी। इच्छुक आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे अभी से अपने पासपोर्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों की तैयारी कर लें, ताकि समय पर आवेदन में कोई अड़चन न आए।पढ़ें पूरी खबर
इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
- सुबह 4 से 5 बजे तक साकेत नगर, अलकापुरी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, बीडीए कॉम्पलेक्स, शक्तिनगर, दुर्गा नगर, रेलवे कॉलोनी, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, बरखेड़ा पठानी, कृष्णा कॉलोनी, नरेंद्र नगर, मजदूर विकास कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 9.30 से 10 बजे तक और दोपहर 12 से 12.30 बजे तक फॉरच्यून डिवाइन सिटी, बागली रोड, ग्लोबल अनंता, इडन पार्क, प्रेस्टीज हेरिटेज, हरिपुरम कॉलोनी, ओपेल हाइट्स, मिरकार कॉलोनी, क्रस्टल ग्रीन, जाटखेड़ी, 16 एकड़, बागमुगालिया बस्ती, भवानी नगर, मिसरोद, कोरल कॉटेज एवं आसपास।पढ़ें पूरी खबर