नोनेरा के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा, दी घेराव की चेतावनी – Guna News

नोनेरा के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा, दी घेराव की चेतावनी – Guna News



भास्कर संवाददाता|बमोरी बमोरी तहसील के ग्राम नोनेरा में रह रहे लगभग 45 सहरिया परिवार इन दिनों भूमि विवाद को लेकर परेशान हैं। वर्षों पुरानी राजस्व पट्टे की जमीन पर अब वन विभाग ने अपना दावा ठोक दिया है, जिससे ग्रामीणों की आजीविका पर संकट मंडराने लगा है।

.

इस मौके पर सामाजिक संगठन एकता परिषद के जिला संयोजक सूरज सहरिया ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि-वन विभाग सिर्फ गरीब सहरिया समुदाय को निशाना बना रहा है। बमोरी क्षेत्र में हजारों बीघा वन भूमि पर अन्य जातियों के लोग वर्षों से कब्जा किए हुए हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। सूरज सहरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो सभी ग्रामीण मिलकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके पट्टों की वैधता की जांच कर उन्हें खेती की अनुमति दी जाए। कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे लोग



Source link