पहले टेस्ट में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले बांग्लादेश की हालत पतली, सिर्फ एक बैटर छू सका 40 रन का आंकड़ा

पहले टेस्ट में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले बांग्लादेश की हालत पतली, सिर्फ एक बैटर छू सका 40 रन का आंकड़ा


Last Updated:

BAN vs SL 2nd Test: मेजबान श्रीलंका ने पहले टेस्ट में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले बांग्लादेश की हालत दूसरे टेस्ट में पतली कर दी है. दूसरे टेस्ट में एक भी बांग्लादेशी अर्धशतक नहीं लगा पाया है.

बांग्लादेश के लिटन दास और श्रीलंका के सोनल दिनुशा बारिश होने के बाद इस अंदाज में मैदान से बाहर आए.

नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले बांग्लादेश की हालत दूसरे टेस्ट में पतली है. मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के 8 विकेट महज 220 रन पर झटक लिए हैं. श्रीलंका के लिए डेब्यू कर रहे स्पिनर सोनल दिनुशा, विश्व फर्नांडो और असिथा फर्नांडो ने दो-दो विकेट झटके. बांग्लादेश ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 495 और दूसरी पारी में 285/6 (घोषित) रन बनाए थे.

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर अनामुल हक जीवनदान का फायदा उठाने में विफल रहे और बिना खाता खोले तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो का शिकार बन गए. इस समय टीम का स्कोर महज पांच रन था.

मोमिनुल हक (21) और शदमन इस्लाम ने इसके बाद 38 रन की साझेदारी की. श्रीलंका के कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने मोमिनुल को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. लंच के समय बांग्लादेश ने दो विकेट पर 71 रन बना लिए थे.दिन के दूसरे सत्र में विश्व ने पहले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले कप्तान शांटो को महज आठ रन पर आउट कर श्रीलंका को बड़ी सफलता दिलाई.ऑफ स्पिनर थारिंडु रत्नायके ने इसके बाद शदमन की 41 रन की पारी को डिसिल्वा के हाथों कैच कराकर खत्म किया. इससे बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 76 रन हो गया.

लाहिरु उदारा ने मुशफिकर रहीम का कैच उस वक्त टपकाया जब वह आठ रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. रहीम और लिटन दास ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की. अपना पहला मैच खेल रहे दिनुशा ने दोनों को पैवेलियन की राह दिखाकर उनकी कोशिश को बेकार कर दिया. लिटन ने 34 रन बनाकर मेंडिस को कैच दिया. रहीम की 35 रन की पारी पर विश्व फर्नांडो के कैच के साथ विराम लगा.

चौबीस साल के दिनुशा को संन्यास लेने वाले अनुभवी ऑलराउंडर एंजोलो मैथ्यूज की जगह टीम में जगह मिली है. उन्होंने नौ ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए. बारिश के खलल के कारण दिन में 71 ओवर का ही खेल हो पाया. सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की हालत पतली, पहले टेस्ट में बनाया था रनों का पहाड़



Source link